कुत्ते से कंबल खींच रहा था छोटा पप्पी, तभी हुआ कुछ ऐसा वायरल हो गई Video

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 1:31 PM IST
  • सोशल मीडिया पर क्यूट डॉग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक छोटा सा पप्पी बड़े-बड़े कुत्ते से कंबल लेने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है. रेडिट पर शेयर किया गया यह वीडियो काफी फनी है और यह वीडियो आपको भी मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देगा.
कुत्ते से कंबल खींच रहा था छोटा पप्पी, तभी हुआ कुछ ऐसा वायरल हो गई Video

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों की काफी वीडियो देखने को मिलती है और इनमें से सबसे ज्यादा क्यूट डॉग्स की मजेदार वीडियो देखने को मिलती है. कुत्तों का क्यूट अंदाज और उनकी हरकतें हर किसी को खूब पसंद आती हैं. कुत्तों की तरह तरह की शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती रहती हैं. इसी क्रम में कुत्ते का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में एक छोटा सा पप्पी बड़े-बड़े कुत्ते से कंबल लेने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है. रेडिट पर शेयर किया गया यह वीडियो काफी फनी है और यह वीडियो आपको भी मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देगा.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है कि ' शांति से नहीं सो पा रहे है आजकल'. सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता बिस्तर पर बैठा है. जिसके नीचे कंबल रखा है. यह देखने में मजेदार है कि एक छोटा सा प्यारा पप्पी फर्श पर खड़ा है और कंबल को अपने मुंह से खींचकर अपनी और लेने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में कुत्ते का रिएक्शन देखने लायक है.

 

 

हजारों लोगों ने देखा वीडियो

वीडियो सिर्फ सात सेकंड का है और इसे 11 घंटे पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को एक हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो इतना प्यारा है कि लोग इसमें अपनी प्रतिक्रिया देते नहीं थक रहे हैं.

टीवी के रिमोट के लिए मालिक से ही भिड़ गया कुत्ता

बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कुत्ते का एक और वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में मां-बेटे सोफे पर बैठकर टीवी पर कुछ देख रहे हैं और वहीं उनके बीच में कुत्ता भी बैठकर टीवी निहार रहा होता है. तभी लड़का अपनी मां के सामने रखा टीवी का रिमोट उठा लेता है और चैनल बदलने की कोशिश करता है, लेकिन मां उसके हाथ से रिमोट छीन लेती है. इसके बाद लड़का फिर अपनी मां के हाथ से रिमोट छीन लेता है.

 

वहीं, कुत्ता रिमोट एक-दूसरे से छीनने का सारा नाटक देख रहा होता है. जब वह देखता है कि लड़के ने अपनी मां के हाथ से रिमोट छीन लिया, उसके बाद वह रिमोट छीनने की प्रक्रिया में लग जाता है और लड़के के हाथ से रिमोट लेकर बुजुर्ग महिला को दे देता है. इसके बाद वह लड़के ही ओर बार-बार देखता है कि कहीं वो फिर से रिमोट न छीन ले.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें