Video: दोस्तों ने दुल्हन को दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर नहीं रुकी लोगों की हंसी

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 8:29 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोस्तों ने दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया जिसे देखकर आसपास के लोग हंसी से लोटपोट हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो कई प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है.
दोस्तों ने दुल्हन को दिया गिफ्ट

शादी विवाह का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तमाम वीडियो रोजाना देखने को मिलती है. इन वीडियो में दुल्हन की जबर्दस्त एंट्री से लेकर दूल्हे का धमाकेदार डांस तक व शादी से जुड़ी तमाम रस्में देखने को मिलती है. कुछ वीडियो इतनी फनी होती है कि देखकर हंसी नहीं रुकती जबकि कई वीडियो इमोशनल कर देने वाली होती है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोस्तों ने दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया जिसे देखकर आसपास के लोग हंसी से लोटपोट हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो कई प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के बाद स्टेज पर बैठे हैं. उनके आस-पास शादी में मिले गिफ्ट का ढेर होता है. तभी दुल्हन एक-एक कर सारे गिफ्ट को खोलती है. इसी दौरान दुल्हन उनमे से एक गिफ्ट उठा लेती है, लेकिन उसे खोलते-खोलते काफी परेशान हो जाती है. क्योंकि गिफ्ट बॉक्स की पैकिंग ही इतनी तगड़ी होती है. आखिर में दुल्हन ने गिफ्ट खोला तो उसके हाव-भाव ही बदल गए और वो सोच में पड़ गई. उस पैकेट में एक सर्जिकल मास्क था जिसे देखते ही दुल्हन व आसपास में मौजूद लोगों की हंसी निकल गई.

 

दो लाख लोगों ने लाइक किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

लोगों ने दी खूब प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'दीदी को प्रोटेक्शन मिल गया.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'गिफ्ट पाकर दुल्हन खुश दिख रही है.' जबकि एक तीसरी यूजर ने कमेंट किया कि 'कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क जरूर लगाए.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें