कभी देखी है मेढ़क और कुत्ते की फाइट? Viral Video में देखें कौन जीता इस लड़ाई में
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मेढ़क व कुत्ते जमकर आपस में लड़ते दिख रहे हैं. मेढ़क बिना डरे ही कुत्ते का सामना करता नजर आ रहा है. वीडियो को IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है.

आपने कुत्ते बिल्ली की लड़ाई कई बार देखी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी फाइट की वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. यह फाइट कुत्ते बिल्ली के बीच नहीं बल्कि मेंढक और कुत्ते के बीच है. अब आप सोच रहे होंगे कि एक छोटा से मेढ़क कुत्ते से कैसे भिड़ सकता है. यहीं तो मजेदार है. वीडियो में मेढ़क बिना डरे ही कुत्ते का सामना करता नजर आ रहा है. वीडियो काफी जबर्दस्त है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता मेंढक पर झपटता है, जिस पर मेंढक बिना डरे ही उसका सामना करता है और बहादुरी के साथ कुत्ते पर हमला कर देता है. वह उछल-उछल कर कुत्ते पर हमला करता दिखता है. इतना ही मेंढक अपने मुंह से कुत्ते को दबोच लेता है और बहादुरी से उसका मुकाबला करता है. यकीनन मेंढक की इस बहादुरी ने लोगों को हैरान कर दिया है.
Frog harassing a dog pic.twitter.com/oJbhAMErDX
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 22, 2022
40 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
वायरल हो रहे 14 सेकंड की वीडियो को IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने मंगलवार को ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेंढक एक कुत्ते को परेशान करते हुए. वायरल वीडिय को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है.
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों ने खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'मुझे लगता है ये लड़ नहीं रहे आपस में खेल रहे हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ मुझे बस इतने आत्मविश्वास की जरूरत है.’
अन्य खबरें
Russia Ukraine Conflict: युद्ध के बीच टिंडर पर यूक्रेनी लड़कियों पर लाइन मार रहे रूसी सैनिक
आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने लिया है सिम कार्ड, एक क्लिप पर ऐसे करें पता
मां की गजब तरकीब! सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए बेटे को दिए 1.35 लाख रुपये
Video: खौलते हुए तेल में हाथ डालकर निकाले पकौड़े, ये स्टाइल देखकर उड़े लोगों के होश