कभी देखी है मेढ़क और कुत्ते की फाइट? Viral Video में देखें कौन जीता इस लड़ाई में

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 8:30 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मेढ़क व कुत्ते जमकर आपस में लड़ते दिख रहे हैं. मेढ़क बिना डरे ही कुत्ते का सामना करता नजर आ रहा है. वीडियो को IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है.
मेढ़क और कुत्ते की फाइट

आपने कुत्ते बिल्ली की लड़ाई कई बार देखी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी फाइट की वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. यह फाइट कुत्ते बिल्ली के बीच नहीं बल्कि मेंढक और कुत्ते के बीच है. अब आप सोच रहे होंगे कि एक छोटा से मेढ़क कुत्ते से कैसे भिड़ सकता है. यहीं तो मजेदार है. वीडियो में मेढ़क बिना डरे ही कुत्ते का सामना करता नजर आ रहा है. वीडियो काफी जबर्दस्त है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता मेंढक पर झपटता है, जिस पर मेंढक बिना डरे ही उसका सामना करता है और बहादुरी के साथ कुत्ते पर हमला कर देता है. वह उछल-उछल कर कुत्ते पर हमला करता दिखता है. इतना ही मेंढक अपने मुंह से कुत्ते को दबोच लेता है और बहादुरी से उसका मुकाबला करता है. यकीनन मेंढक की इस बहादुरी ने लोगों को हैरान कर दिया है.

40 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

वायरल हो रहे 14 सेकंड की वीडियो को IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने मंगलवार को ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेंढक एक कुत्ते को परेशान करते हुए. वायरल वीडिय को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है.

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोगों ने खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'मुझे लगता है ये लड़ नहीं रहे आपस में खेल रहे हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ मुझे बस इतने आत्मविश्वास की जरूरत है.’

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें