अपने साथी को पीछे बैठाकर बंदर ने लगाई साइकिल से दौड़, मजेदार Video हुआ वायरल

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 10:10 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर को मजे से साइकिल दौड़ आते हुए देखा जा सकता है और एक साथी बंदर को पीछे बैठाया हुआ है. वीडियो इतना मजेदार है कि लोगों की देखकर हंसी नहीं रुक रही है.
बंदर का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

बंदर काफी मस्तीखोर होते हैं. सोशल मीडिया पर आपने बंदरों के कई मजेदार वीडियो जरूर देखे होंगे. जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर यकीन मुस्कान आ जाती होगी. बंदर इंसानों की नकल उतारने में भी काफी माहिर होते हैं. इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इसी क्रम में बंदरों का एक बेहद दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर को मजे से साइकिल दौड़ आते हुए देखा जा सकता है और एक साथी बंदर को पीछे बैठाया हुआ है. वीडियो इतना मजेदार है कि लोगों की देखकर हंसी नहीं रुक रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर साइकिल चला रहा है, जबकि दूसरा आराम से पीछे बैठ कर राइड का मजा ले रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर किस तरह साइकिल चला रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे वह इसमें एक्सपर्ट हो गया है. बंदर का ये वीडियो कमाल का है लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

40 लाख लोगों ने देखा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर earthlocus नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 40 मिलियन यानी 40 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

लता मंगेशकर के साथ बप्पी लाहरी की बचपन की फोटो हुई वायरल,लोगों ने दी श्रद्धांजलि

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

वहीं लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वाह अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर कहां ले जा रहा है ये बदमाश बंदर.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'बहुत स्पीड में साइकिल दौड़ा रहा है.' तीसरे यूजर ने लिखा कि 'बेहद क्यूट वीडियो.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें