Funny Video: दुकान के सामने बीन बजा रहा था सपेरा, फिर जो हुआ उसे देख हो जाएंगे लोटपोट

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 10:11 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुकान के सामने एक सपेरा बीन बजा रहा होता है. सपेरे की बीन बजाते ही लोग सांप का इंतजार करने लगते हैं. लेकिन, फिर जो होता है उसे देखकर आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
दुकान के सामने बीन बजाता सपेरा (फोटो साभार- सोशल मीडिया )

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार देखने को मिलती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो काफी हैरान कर देने वाले होते हैं. जबकि वहीं कुछ वीडियो काफी फनी होते हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुकान के सामने एक सपेरा बीन बजा रहा होता है. सपेरे की बीन बजाते ही लोग सांप का इंतजार करने लगते हैं. लेकिन, फिर जो होता है उसे देखकर आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया की कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर के सपेरा आता है और फिर बीन बजाने लगता है. काफी देर तक वह बीन बजाता रहता है. सपेरे को देख सभी इसी सोच में होते हैं कि कोई सांप बाहर आएगा. लेकिन अगले ही पल दुकान से एक शख्स नागिन डांस करता हुआ बाहर आता है और सपेरे को डसने की एक्टिंग करता है. शख्स की हरकत से परेशान सपेरा वहां से भाग खड़ा होता है.

तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

35 सेकेंड के इस वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो में शख्स की हरकत को देख कोई भी हंसने पर मजबूर हो सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आने का सिलसिला लगातार जारी है. वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

लोगों ने शेयर की प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोग लगातार अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये तो कोबरा निकला' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये जहरीला सांप है, भागों यहां से.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें