Video: गुस्से में आया शख्स, खुद से लंबे आदमी को मारने के लिए लाया कुर्सी, फिर...
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स किसी बात पर दूसरे शख्स से गुस्सा है. लेकिन वो उस सख्स से हाइट में काफी छोटा है इसलिए कुछ कर नहीं पाता. फिर अचानक वो गुस्से में जाता है और सामने कुर्सी लगाकर शख्स को थप्पड़ मार देता है.

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो हर रोज अपलोड होते हैं. इनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है जो बहुत से लोगों का ध्यान खींचते हैं, ऐसी एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि वो बार-बार उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो में एक शख्स किसी बात पर दूसरे शख्स से गुस्सा है. लेकिन वो उस सख्स से हाइट में काफी छोटा है इसलिए कुछ कर नहीं पाता. फिर अचानक वो गुस्से में जाता है और सामने कुर्सी लगाकर शख्स को थप्पड़ मार देता है. ये वीडियो कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से में शख्स भागा-भागा आता है और घर के अंदर के कुर्सी निकाल कर लाता है. फिर वो दूसरे शख्स के सामने कुर्सी रख देता है और फिर उस पर खड़ा हो जाता है और देखते ही देखते दूसरे शख्स को जोरदार थप्पड़ मार देता है. इस शख्स का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने पर लोग खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर deshi_balk_bro अकाउंट पर शेयर किया गया है. जनवरी माह में शेयर किया गया इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि 88 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखकर लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
लोगों ने दिये अपने रिएक्शन
वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये किसी फिल्म का एक दृश्य है'. जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'इंसान में ताकत नहीं जिगर होना चाहिए.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘वाह क्या एटीट्यूड है.’
अन्य खबरें
समुद्र में मिला 107 साल पुराना जहाज, 1915 में बर्फ से टकराकर डूबा था
Holi 2022: किसी भी कलर के कपड़े पहन न खेलें होली, जीवन में सुख-समृद्धि लाता है ये रंग
UP Election Results 2022: यूपी में फिर योगी राज, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Bulldozer Is Back'
Viral Video: दुल्हा खिला रहा था दुल्हन को खाना, फिर कपल्स ने दिए ऐसे ‘Cute Pose’