Video: अपने बच्चों को खाना खिलाती महिला को देख भावुक हुई मदर डॉग, ऐसे किया शुक्रिया अदा
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पपीज की मां एक महिला का शुक्रिया अदा करने लगी क्योंकि वह महिला उसके बच्चों को दूध पिला रही थी. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को 8 मार्च को शेयर किया गया था.

इंसान हो या जानवर बच्चों के प्रति प्यार हर किसी में होता है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक पपीज की मां एक महिला का शुक्रिया अदा करने लगा क्योंकि वह महिला उसके बच्चों को दूध पिला रही थी. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को 8 मार्च को शेयर किया गया था. देखते ही देखते इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को तेजी से हर प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला छोटी पपीज के लिए खाना व दूध लेकर आती है. वह छोटे पपीज को खाना व दूध अपने हाथों से खिलाने लगती हैं. इतने में ही उन पपीज कि मां वहां पहुंचती है. पहले तो मां दूर से देखकर भागते हुए वहां पहुंचती हैं. मगर जैसे ही उसने देखा महिला तो उसके छोटे बच्चों के लिए खाना लाई है और अपनी निगरानी में बैठाकर उन्हें खाना खिला रही थी. इतना देखना था कि डॉग मॉम भावुक हो गई. और तुरंत दूसरी ओर से आकर उसके हाथों से लिपट गई और महिला का धन्यवाद करने लगी.
Dog mom thanks woman for feeding her puppies.🐕🐾🍛❤️ pic.twitter.com/LqwUGfD90o
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) March 8, 2022
पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को Yoda4ever नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वायरल वीडियो को पांच लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि 53 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'यह आंखों को सूकून देने वाला वीडियो है.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'इस महिला को मेरी दुआएं लगें.' वहीं लोगों ने वीडियो पर प्यारे- प्यारे इमोजी भी बनाए हैं.
अन्य खबरें
Viral Video: मैगी, आइसक्रीम पर एक्सपेरिमेंट के बाद मोतीचूर के लड्डू का बना डाला शेक
Video: मोरनी के अंडों को चुराने आया शख्स, फिर मोर ने किया अटैक, उड़े शख्स के होश
Video: इंटरनेट पर छाई मां-बेटे की जोड़ी, 'हलमथी हबीबो ' पर जबरदस्त मूव्स से मचाय धमाल
Funny Video: दुकान के सामने बीन बजा रहा था सपेरा, फिर जो हुआ उसे देख हो जाएंगे लोटपोट