49 साल के पाक सांसद ने 18 साल की लड़की से की तीसरी शादी,रोमांटिक Video किया शेयर

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 8:51 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन व उनकी 18 साल की पत्नी सईदा का है. वीडियो काफी रोमांटिक है जिसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
49 साल के पाक सांसद की 18 साल की लड़की से तीसरी शादी

पाकिस्तान हमेशा अपने अजीबोगरीब हरकतों से चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन खबरों की दुनिया में चर्चे में है. इसकी वजह है उनकी तीसरी शादी. अभी हाल में उन्होंने 18 साल की सईदा दानिया शाह से शादी की है. ये इनकी तीसरी शादी है. वे 49 साल के है और उनके बच्चे भी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो काफी रोमांटिक है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सईदा अपने 49 साल के पति के साथ मौजूद हैं. वो चुपके से वीडियो बना रही थीं. उस समय लियाकत हुसैन सो रहे थे. एक छोटा सा रील है जिसमें काफी रोमांटिक गाना बच रहा है. वे कैमरा जैसे ही पति के सामने लाती है उनका पति उनको तिरछी निगाहों से देखता है. वीडियो वाकई काफी प्यारा है. इस वीडियो के अलावा सईदा ने कई और फोटोज़ शेयर की हैं.

 

दिल छू लेने वाला लिखा कैप्शन

वीडियो शेयर करते हुए सईदा ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि ‘कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं.' सईदा ने इंस्टाग्राम पर कई और वीडियोज़ शेयर किए हैं. वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 18 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

एक दिन पहले शेयर किये गए इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो को चार हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. लोग लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें