बच्चों ने बेहद गंदी तरीके से सर्व किया गोलगप्पे, Video देखकर लोगों ने कहा- आज से खाना बंद
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे मिलकर बेहद ही गंदी तरीके से गोलगप्पे खिला रहे हैं. फंक्शन में आए मेहमान भी बच्चों की इस करतूत को देखकर हैरान है.

ऐसा शायद ही कोई हो जिसे गोलगप्पे पसंद न हों. भारत के किसी भी शहर में चले जाओ. शादी- पार्टियों में सबसे ज्यादा भीड़ गोलगप्पे के स्टॉल पर ही देखी जाती है. गोलगप्पे खाने के साथ साथ आप आसपास के माहौल का भी ध्यान देते हैं. सोशल मीडिया पर इसी क्रम में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे मिलकर बेहद ही गंदी तरीके से गोलगप्पे खिला रहे हैं. फंक्शन में आए मेहमान भी बच्चों की इस करतूत को देखकर हैरान है. सोशल मीडिया यूजर्स ये वीडियो देखकर काफी गुस्से में भी है. लोगों को बच्चों का यह तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी फंक्शन का लगता है. जहां पानी-पुरी खिलाने वाले भइया अपने स्टॉल से गायब है और मेहमानों की प्लेट गोलगप्पों के बगैर अधूरी ना रह जाए इसलिए बच्चों ने इस स्टॉल का मोर्चा संभाल लिया है और वह फंक्शन में सभी मेहमान को अपने अंदाज से गोलगप्पे खिला रहे हैं . वीडियो में आप देख सकते हैं कि फंक्शन में कुछ बच्चे मिलकर मेहमानों को बेहद ही गंदी तरीके से गोलगप्पे खिला रहे हैं. फंक्शन में आए मेहमान भी बच्चों की इस करतूत को देखक हैरान है क्योंकि ये बिना ग्लव्स पहने अपने गंदे हाथों को कोहनी पर पानी के अंदर डूबे देते हैं.
एक लाख से ज्यादा लोगों ने किया वीडियो लाइक
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ जो कोई भी इस गोलगप्पे को खाएगा वो पक्का अमर हो जाएगा.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस गोलगप्पे को खाने के बाद कोरोना महामारी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ये गोलगप्पे खिला रहा है या नहा रहा है'.
अन्य खबरें
Viral Video: पति का सपना पूरा करने हर रोज कई किलो मीट बनाती है पत्नी
कव्वाली के कार्यक्रम के दौरान अचानक टूटा मंच, फिर कलाकारों ने जो किया वह काबिले तारीफ है
मोर और बकरी के बीच हो गई जबर्दस्त लड़ाई, Video शेयर करते हुए IPS ने कही बड़ी बात
1 से 7 मार्च तक अगले एक हफ्ते पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, पहले से कर लें तैयारी