Video में देखें कैसे फटता है बादल, ऐसा नजारा आप ने पहले कभी नही देखा होगा
- सोशल मीडिया पर बादल फटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बादल फटने की घटना कितनी खतरनाक दिखाई दे रही है कि देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. पांच लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो लाइक किया है.

बादल फटने की खबरें आपने अक्सर सुनी होगी. बादल फटने के कारण कुछ मिनट मूसलाधार से भी ज़्यादा तेज़ बारिश होती है. इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. बादल फटने की घटना अमूमन पृथ्वी से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती है. जब बारिश के दौरान लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से पानी बरसता है, तब कहा जाता है कि बादल फट गया. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर बादल फटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बादल को फटते हुए दिखाया गया है. बादल फटने की घटना कितनी खतरनाक दिखाई दे रही है कि देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे धीरे धीरे बादल आगे बढ़ते हैं और अचानक बादल के बीच से पानी गिरने लगता है. हालांकि, बादलों से गिरा यह पानी सीधे नदी में चला जाता है, जिसके कारण कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन अगर यह पानी किसी मैदानी इलाके या आबादी के बीच गिरता, तो वहां बाढ़ की तबाही आ जाती.
पांच लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो किया लाइक
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर biltekpluss नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबकि पांच लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. बादल फटने की ये घटना बेहद भयावह है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अच्छा हुआ सारा पानी नदी में गिर गया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'क्या यह वाकई असली है.' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'दिल दहला देने वाली घटना है ये.'
अन्य खबरें
Video: सूटकेस से निकली लड़की, सिक्योरिटी गार्ड ने जांच की तो उड़ गए होश
20 सालों से सिर दर्द को मामूली समझ बैठा था शख्स, MRI रिपोर्ट के बाद उड़ गए होश
Video: दोस्तों ने दुल्हन को दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर नहीं रुकी लोगों की हंसी
7 लाख में बिका 1 रुपये का नोट, आपके पास भी है तो यहां लगती है ऑनलाइन बोली