खतरनाक सांप के साथ खिलौने की तरह खेलती दिखी बच्ची, Viral Video ने उड़ाए सबके होश

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 3:01 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्ची खतरनाक सांप को पकड़ती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सांप से खेलती बच्ची

सांप एक ऐसा जानवर है, जिसके नाम से ही डर लगता है. कहा जाता है कि हर सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन कई सांप ऐसे होते हैं, जो काफी जहरीला होते हैं. कई जहरीले सांप तो ऐसे होते हैं, अगर वो काट लें तो मौके पर ही इंसान की मौत हो जाती है इसलिए हर कोई सांपों से दूरी बनाकर रखना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर कोई बच्ची खतरनाक लंबे चौड़े सांप के साथ खेलती दिख जाए तो यकीनन इस नजारे को देखकर होश उड़ जाएंगे. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्ची खतरनाक सांप को पकड़ती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मखमली कपड़े के ऊपर काले रंग के सांप के साथ एक बच्ची को देख सकते हैं. यह बच्ची सांप के साथ ऐसे खेल रही है, जैसे वह कोई खिलौना हो. वीडियो में सांप काफी भयानक दिख रहा है. लेकिन बच्ची को इस खतरनाक सांप से बिल्कुल डर नहीं लग रहा है. वह बेखौफ होकर बार-बार सांप को पकड़ती और फिर उसे अपनी ओर खींचती दिख रही है.

 

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर snakemasterexotics नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि इस बच्ची को देखकर प्यार आ रहा है. इंस्टाग्राम पर 7 दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोगों के लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ' मां-बाप को इस तरह के जीवों के साथ बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, फिर चाहे वो बिना विष वाले ही क्यों न हों.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'हिम्मतवाली बच्ची है.' वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'यह देखने में काफी खतरनाक है, दूर रहना चाहिए ऐसे जानवर से.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें