Video: खौलते हुए तेल में हाथ डालकर निकाले पकौड़े, ये स्टाइल देखकर उड़े लोगों के होश

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 12:38 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जबलपुर के एक स्ट्रीट फ़ूड विक्रेता को मूंग के पकौड़े बनाते समय गरम तेल में अपनी उंगलियां डुबोते हुए देखा गया है. वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
खौलते हुए तेल में हाथ डालकर निकाले पकौड़े

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती है. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है जबकि कई वीडियो काफी फनी होते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सबके होश उड़ा गए है. वीडियो में जबलपुर के एक स्ट्रीट फूड विक्रेता को मूंग के पकौड़े बनाते समय गरम तेल में उंगलियां डूब आते हुए देखा गया है. इस शेफ में ऐसी खासियत है कि वे खौलते तेल से बिना किसी हिचक के पकौड़े निकाल लेते हैं. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी को गर्म तेल के सामने बैठे हुए देख सकते हैं. फिर वह पकौड़े का घोल लेकर उसमें पकौड़े डालने लगता है. सारे पकौड़े गरम तेल में खौलने लगते हैं जिसके बाद वह उसमें अपना हाथ डुबाता हैं और पकौड़ों को पकाने के लिए चलाता है. आदमी इन पकौड़ों को केवल 50 रुपये में बेचता है. वीडियो में आप उस शख्स को यह कहते हुए भी सुन सकते हैं कि वह लंबे समय से इस दुकान को चला रहा है. इसे पहले यह दुकान उसके पिता की थी.

दो मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को @India_eat_mania नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी साक्षा कर रहे हैं.

लोगों ने शेयर किए अपने कमेंट

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'इनके हाथ जलते कैसे नहीं हैं.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'ये तो गजब है.' वहीं कुछ लोगों ने वीडियो देखकर नाराजगी भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा कि 'ये काफी अनहाइजीनिक है.' जबकि दूसरे ने लिखा कि 'खाना प्रदूषित करने के लिए इस आदमी पर कार्रवाई होनी चाहिए.' तीसरे ने लिखा 'आप जैसे लोगों की वजह से देश से कोरोना महामारी नहीं खत्म हो रही.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें