Viral Video: छोटी बच्ची ने साइकिल पर दिखाया ऐसा करतब, देखकर सबके उड़ गए होश
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में हैरतअंगेज स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं. बच्ची छोटी सी साइकिल पर गजब का स्टंट करती दिख रही हैं. उससे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बचपन में बच्चे हर काम करने के लिए काफी उत्साह दिखाते हैं. बच्चों से हॉबी क्या है पूछा जाए तो वह लंबी चौड़ी लिस्ट बता देते हैं. बच्चों के टैलेंट को देखकर बड़े-बड़े भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप बच्चे का टैलेंट देख कर हैरान रह जाएंगे. दरअसल बच्ची ने वीडियो में हैरतअंगेज स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं. बच्ची छोटी सी साइकिल पर गजब का स्टंट करती दिख रही हैं. उससे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायहर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल चलाते-चलाते बच्ची अचानक ही सीट से उतर जाती है और हैंडल को घुमाकर उसपर आगे की ओर खड़ी हो जाती है. इसके बाद वह चलते-चलते ही साइकिल का पीछे वाला पहिया अपने पैरों की मदद से उठा देती है और साइकिल को जोर-जोर से गोल-गोल घुमाती है. इसके बाद वह फिर से आराम से साइकिल चलाने लगती है. उसके साइकिल चलाने की शुरुआत और अंत देख कर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं कि वह साइकिल पर इतना खतरनाक स्टंट कर सकती है.
There's nothing she can't.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 8, 2022
She's capable, She's a Dreamer, She's an Achiever!
Let's commit to ensuring them equal opportunities, a cohesive & progressive ecosystem, they deserve.
Happy #InternationalWomensDay.#IWD2022 #WomensDay pic.twitter.com/AfYsCtlyXd
18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसा कुछ नहीं है जो वह नहीं कर सकती. वह सक्षम है, वह सपने देखने वाली है, वह एक अचीवर है!’. महज 28 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 18 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और बच्ची के इस अद्भुत टैलेंट की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वाह इस बच्ची का भविष्य बहुत उज्जवल है.' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'क्या शानदार स्टंट किया है.'
अन्य खबरें
Viral Video: एक सेकेंड के अंतर से मौत के मुंह में जाने से बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो
Video Viral: थिएटर में देखने गए फिल्म 'The Batman', अचानक उड़ने लगा चमगादड़
Viral News: ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा आपने, घर बनाते समय मजदूरों ने अपनाया ये तरीका