Snake Video: सांप को इस अंदाज में पानी पिलाने लगा शख्स, देखकर उड़ जाएंगे होश
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पानी को हाथ में लेकर सांप को पिलाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है.

सांप से हर किसी को डर लगता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें खतरों से खिलने का शौक होता है. वे कुछ भी करने से डरते नहीं हैं, जहां उनका सामना किसी भी खतरनाक जानवर या जहरीले जीव से हो जाए. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पानी को हाथ में लेकर सांप को पिलाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप को पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात है कि यह शख्स अपने चुल्लू में पानी भरकर सांप को पिला रहा है. इस वीडियो को देखकर कोई घबराया हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि चुल्लू से पानी गटकने के दौरान सांप भी शख्स पर हमला नहीं करता.
Summer is approaching. Your few drops can save someone’s life. Leave some water in your garden in a container for that can mean a choice between life & death for many animals🙏 pic.twitter.com/ZSIafE4OEr
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 9, 2022
सांप से हर किसी को डर लगता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें खतरों से खिलने का शौक होता है. वे कुछ भी करने से डरते नहीं हैं, जहां उनका सामना किसी भी खतरनाक जानवर या जहरीले जीव से हो जाए. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पानी को हाथ में लेकर सांप को पिलाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप को पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात है कि यह शख्स अपने चुल्लू में पानी भरकर सांप को पिला रहा है. इस वीडियो को देखकर कोई घबराया हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि चुल्लू से पानी गटकने के दौरान सांप भी शख्स पर हमला नहीं करता.
|#+|
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया ट्वीटर प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. ‘उन्होंने कैप्शन में लिखा है, गर्मी आ रही है. आपकी कुछ बूंदें किसी की जान बचा सकती है. अपने बागीचे में पानी से भरा कंटेनर छोड़ दें, ताकि किसी प्यासे जानवर या पक्षी उससे अपनी प्यास बुझा सके.’
लोगों ने दिये अपने रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. देखने के बाद लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, प्लीज यह भी कैप्शन में मेंशन करें कि अपने बगीचे में इस तरह से सांप से बिल्कुल भी पेश न आएं, वरना अप्रिय घटना भी घट सकती है. इसी तरह दूसरे यूजर ने भी सलाह देते हुए कहा है कि सांप कभी भी आपके दोस्त नहीं हो सकते हैं.
अन्य खबरें
Video: फायर पान खाते ही चकराया महिला का सिर, दुकान में ही कर दी ये घिनौनी हरकत
Video: गुस्से में आया शख्स, खुद से लंबे आदमी को मारने के लिए लाया कुर्सी, फिर...
समुद्र में मिला 107 साल पुराना जहाज, 1915 में बर्फ से टकराकर डूबा था
Holi 2022: किसी भी कलर के कपड़े पहन न खेलें होली, जीवन में सुख-समृद्धि लाता है ये रंग