Video: ट्रैफिक के बीच सड़क पार करने लगा अजगर, दिल थामकर देखें ये हैरतंगेज वीडियो
- सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बड़े से अजगर को सड़क पर रेंगते देखा जा सकता है. लोग इस विशाल अजगर को देखकर बुरी तरह से डर गए. जिसके कारण कुछ समय के लिए लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

सांपों को तो आपने कभी न कभी कहीं देखा ही होगा. इन्हें देख कर हर किसी की हालत खराब हो जाती है, क्योंकि ये इतने खतरनाक होते ही हैं. कई सांप को इतने खतरनाक होते हैं कि वो अगर काट लें तो इंसान की तुरंत मौत हो जाती है. सोशल मीडिया पर सांप का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरत में डाल दिया. वायरल वीडियो में एक बड़े से अजगर को सड़क पर रेंगते देखा जा सकता है. लोग इस विशाल अजगर को देखकर बुरी तरह से डर गए.
दरअसल यह वीडियो केरल के कोच्चि में कलामास्सेरी में सीपोर्ट-एयरपोर्ट रोड का है. यह एक बड़े भारी अजगर को देखा गया. जिसके कारण कुछ समय के लिए लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. सड़क पर अजगर को देख हर कोई हैरान दिख रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे देखकर आसपास के कुछ वाहन चालकों ने ना सिर्फ अपनी गाड़ी रोक दी, बल्कि उसी रास्ते से गुजर रहे दूसरे वाहनों को भी उन्होंने रोक दिया, ताकि अजगर आसानी से सड़क पार कर ले. देखा जा सकता है कि इस दौरान कुछ लोग अजगर के पास जाते भी नजर आए. देखते ही देखते थोड़ी ही देर में लोग की भारी भीड़ जुट गई थी और भयंकर जाम लगने लगा.
45 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. यूट्यूब पर @Shantonil Nag नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है. हजार से भी कम सब्सक्राइबर वाले इस चैनल पर इस वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा 'कोच्चि में एक बड़े अजगर के सड़क पार करने से यातायात ठप'.
अन्य खबरें
Makar Sankranti 2022: वाट्सएप Stickers भेज दें मकर संक्रांति की बधाई, ऐसे करें डाउनलोड
दुल्हन के गाने की पसंद से भड़के दूल्हे ने शादी के मिनटों बाद तलाक दिया
पहली बार इंसान में सुअर का 'दिल' ट्रांसप्लांट, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार
Viral Video: जब IPS अफसर के होठों पर बेटी ने लगा दी लिपिस्टिक, देखें ये क्यूट वीडियो