Video: उड़ती फ्लाइट में सांप मिलने से मचा हड़कंप,फिर पायलट ने लिया ये बड़ा फैसला
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विमान में यात्रियों ने सांप देख लिया. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके चलते पायलट को तत्काल विमान लैंड करना पड़ा.
_1644640367432_1644640374975.jpeg)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में हवाई यात्रा के दौरान विमान में अचानक हड़कंप मच गया. दरअसल विमान में यात्रियों ने सांप देख लिया. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके चलते पायलट को तत्काल विमान लैंड करना पड़ा. इस पूरी घटना का वीडियो एक पैसेंजर द्वारा बनाया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जो अब तेजी से वायरल हो रही है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एयर एशिया की फ्लाइट मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से गुरुवार को एक फ्लाइट टेकऑफ की थी. इस दौरान अचानक यात्रियों ने ओवरहेड कंपार्टमेंट्स में सांप देख लिया. जिसके चलते यात्रियों मे अफरातफरी मच गई. यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. विमान में सांप की सूचना के बाद स्टॉफ भी परेशान हो गए. स्टॉफ ने इसकी जानकारी पायलट को दी.
An AirAsia flight from Kuala Lumpur to Tawau was forced to change course after a snake was seen on board.
— TheVibes.com (@thevibesnews) February 11, 2022
To avert any untoward incidents involving passengers and crew, the flight was diverted to Kuching.
Here, the reptile is seen moving very slowly behind a translucent panel. pic.twitter.com/dAhCFAlppE
फ्लाइट को करवाया गया इमर्जेंसी लैंडिंग
स्टॉफ ने यात्रियों को पैनिक ना करने की सलाह दी और शांत तरह से अनाउंसमेंट की. पायलट को जानकारी देने के बाद पायलट ने तवाऊ शहर जा रही फ्लाइट को कूचिंग शहर की ओर डायवर्ट किया गया जहां प्लेन ने इमर्जेंसी लैंडिंग की. एयर एशिया के सेफ्टी ऑफिसर कैप्टन लियॉन्ग टिएन लिंग ने कहा कि एयरलाइन को इस मामले के बारे में पता चला है कुआला लंपुर से तवाऊ जा रही फ्लाइट पर एक सांप देखा गया. उन्होंने कहा- जैसे ही कैप्टन को इस बारे में पता चला उन्होंने फ्लाइट को कूचिंक की ओर घुमा लिया जिससे प्लेन के अंदर से सांप को हटाया जा सके.
अधिकारियों का आया बयान
एयरएशिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन लिओंग टीएन लिंग ने शुक्रवार को मीडिया को एक ईमेल में दिए गए बयान में कहा कि यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है जो समय-समय पर किसी भी विमान में हो सकती है. कैप्टन लिओंग ने कहा कि कैप्टन ने उचित कार्रवाई की है. कंपनी के लिए मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता थी.
अन्य खबरें
49 साल के पाक सांसद ने 18 साल की लड़की से की तीसरी शादी,रोमांटिक Video किया शेयर
Viral Video: गुलाब देकर लड़की को किया प्रपोज, मिला ऐसा जवाब कि शरमा गया लड़का
Video: बंदूक दिखाकर छिनौती की घटना को अंजाम देने आए चोर, शख्स ने ऐसे चखाया मचा
भारी डिमांड में 'फेक वर्जिनिटी' कैप्सूल, शादीशुदा महिलाएं भी 15 मिनट में हो जाएंगी कुंवारी!