Video: उड़ती फ्लाइट में सांप मिलने से मचा हड़कंप,फिर पायलट ने लिया ये बड़ा फैसला

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 10:21 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विमान में यात्रियों ने सांप देख लिया. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके चलते पायलट को तत्काल विमान लैंड करना पड़ा.
फ्लाइट में देखा गया सांप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में हवाई यात्रा के दौरान विमान में अचानक हड़कंप मच गया. दरअसल विमान में यात्रियों ने सांप देख लिया. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके चलते पायलट को तत्काल विमान लैंड करना पड़ा. इस पूरी घटना का वीडियो एक पैसेंजर द्वारा बनाया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जो अब तेजी से वायरल हो रही है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एयर एशिया की फ्लाइट मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से गुरुवार को एक फ्लाइट टेकऑफ की थी. इस दौरान अचानक यात्रियों ने ओवरहेड कंपार्टमेंट्स में सांप देख लिया. जिसके चलते यात्रियों मे अफरातफरी मच गई. यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. विमान में सांप की सूचना के बाद स्टॉफ भी परेशान हो गए. स्टॉफ ने इसकी जानकारी पायलट को दी.

 

फ्लाइट को करवाया गया इमर्जेंसी लैंडिंग

स्टॉफ ने यात्रियों को पैनिक ना करने की सलाह दी और शांत तरह से अनाउंसमेंट की. पायलट को जानकारी देने के बाद पायलट ने तवाऊ शहर जा रही फ्लाइट को कूचिंग शहर की ओर डायवर्ट किया गया जहां प्लेन ने इमर्जेंसी लैंडिंग की. एयर एशिया के सेफ्टी ऑफिसर कैप्टन लियॉन्ग टिएन लिंग ने कहा कि एयरलाइन को इस मामले के बारे में पता चला है कुआला लंपुर से तवाऊ जा रही फ्लाइट पर एक सांप देखा गया. उन्होंने कहा- जैसे ही कैप्टन को इस बारे में पता चला उन्होंने फ्लाइट को कूचिंक की ओर घुमा लिया जिससे प्लेन के अंदर से सांप को हटाया जा सके.

अधिकारियों का आया बयान

एयरएशिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन लिओंग टीएन लिंग ने शुक्रवार को मीडिया को एक ईमेल में दिए गए बयान में कहा कि यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है जो समय-समय पर किसी भी विमान में हो सकती है. कैप्टन लिओंग ने कहा कि कैप्टन ने उचित कार्रवाई की है. कंपनी के लिए मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें