दिल थाम कर देखिए Video, पतली सी सड़क पर ड्राइवर ने ऐसे मोड़ी कार, चौंक गए लोग

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 24th Jan 2022, 12:37 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर की पहाड़ में ड्राइविंग करने का अंदाज आपको हैरान कर देगी. ड्राइवर ने पतली सी सड़क पर गाड़ी को ऐसे घुमाकर मोड़ा कि लोगों ने अपना दिल थाम लिया. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
पतली सी सड़क पर ड्राइवर ने मोड़ी कार (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया )

कुछ लोगों को हिल स्टेशन में गाड़ी चलाने का काफी शौक होता है. वैसे तो पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाना सबसे कठिन होता है. टेढ़ी-मेढ़ी पतली रोड देख कर किसी भी बड़े से बड़े ड्राइवर की हालत खराब हो जाती है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर की पहाड़ में ड्राइविंग करने का अंदाज आपको हैरान कर देगी. ड्राइवर ने पतली सी सड़क पर गाड़ी को ऐसे घुमाकर मोड़ा कि लोगों ने अपना दिल थाम लिया. जहां लोग रोड पर मोटरसाइकिल भी नहीं मोड़ पाते ऐसे में ड्राइवर ने कार इस अंदाज में मोड़ा की देखने वाले देखते ही रह गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की कार एक बेहद संकरे पहाड़ी रास्ते पर दिख रही है और वहीं पर यू-टर्न ले रही है. कार के एक तरफ गहरी खाई दिख रही है जबकि दूसरी तरफ चट्टान है. हालांकि, ड्राइवर कार में बैठे-बैठे दो-तीन बार उसे आगे-पीछे करके आराम से कार को मोड़ लेता है. ड्राइवर बेहद छोटे-छोटे कट लेता है. हालांकि, जब वो कार को घुमा रहा होता है तो उसके पिछले पहिए खाई में जाने से चंद ही बचते हैं. लेकिन ये बंदा ड्राइविंग में इतना एक्सपर्ट निकला कि उसने एक चुनौतीपूर्ण कार्य को चंद सेकंड्स में कर दिया.

 

1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर प्लेटफार्म पर डॉ अजयिता नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक मिनट 22 सेकंड की इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 18.2 हजार लाइक्स और 4.3 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं. साथ ही, क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है कि 'एकदम सही 80 पॉइंट टर्न'.

लोगों ने किया खूब कमेंट

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग ने खूब कमेंट करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने कहा कि यह बहुत ही रिस्क वाला काम है. एक दूसरा यूजर ने लिखा कि 'काफी रिस्क भरा काम है.' कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या ये सही में सच है? वहीं कुछ ने लिखा कि ऐसे कौन ड्राइव करता है भई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें