डांस करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, तालियां नहीं लोगों ने बरसाईं गालियां
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन सात फेरे लेते समय जमकर डांस करते हुए नजर आए. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आया जबकि कई लोगों को दूल्हा दुल्हन का ये अंदाज नहीं भा रहा. वीडियो को छह लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

शादियों का ट्रेंड बदल चुका है. अब दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए कई अलग तरीके अपनाते हैं. कभी धमाकेदार एंट्री करके तो कभी जबरदस्त डांस करके. इसी क्रम में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा दुल्हन शादी को यादगार बनाने के लिए एक अलग अंदाज में नजर आए. दरअसल वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन सात फेरे लेते समय जमकर डांस करते हुए नजर आए. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आया जबकि कई लोगों को दूल्हा दुल्हन का ये अंदाज नहीं भा रहा. वीडियो कई प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि वीडियो शादी के मंडप का है. जहां शादी की रस्में चल रहीं हैं. दूल्हा और दुल्हन सात फेरे ले रहे हैं. अगल बगल सारे मेहमान बैठे हैं. सबकी नजरें शादी की रस्मों पर है. तभी अचानक बैकग्राउंड में एक म्यूजिक बजने लगता है. गाना ‘आज मेरे यार की शादी है’ बजता है, लेकिन इसके बाद जो होता है उसे देखकर सब दंग रह जाते हैं और फिर खूब एंजॉय भी करते हैं. दरअसल, दूल्हा और दुल्हन गाना बजते ही डांस करने लगते हैं और वे सातवां फेरा डांस करते हुए ही लेते हैं. आसपास के लोग उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं और जमकर सीटियां बजाते हैं.
लोगों को नहीं भाया ये अंदाज
वीडियो को कुछ लोगों ने काफी पसंद किया है तो कुछ लोगों को दूल्हा दुल्हन का ये अंदाज बिल्कुल नहीं भा रहा है.वीडियो के कमेंट्स में लोग इस दंपत्ति को कोस रहे हैं. ट्रोलिंग शुरू हो गई है. वीडियो को ट्विटर प्लेटफार्म पर Vedant Birla ने शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि 'ये शादी है या संस्कारों की आहुति? ये मत भूलिए आप दुनिया में पूजनीय हैं तो केवल अपनी संस्कृति और संस्कारों की वजह से.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'क्या आवश्यकता है इस पवित्र अग्नि की ? इससे तो अच्छा है ये लोग तंदूर के चक्कर लगा के उसी पर टंगड़ी कबाब सेक कर खाना शुरू कर दें . विवाह जैसे पावन अवसर पर अगर बस नाच गाना ही करना है तो ये सब ड्रामेबाज़ी से अच्छा है की किसी nightclub में जा के अपने मन की मनोकामना पूरी करें'.
छह लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो
वीडियो को छह लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि छह हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को रिट्विट किया है. वहीं 27 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है.
अन्य खबरें
ब्रह्मांड में दिखी रहस्यमय चीज,हर 18 मिनट में दिखकर हो रहा गायब,वैज्ञानिक हैरान
129 बच्चों का बाप बन चुका है ये शख्स, इस साल पैदा कर रहे 9 बच्चे
Video: IndiGo एयर होस्टेस ने रश्मिका मंदाना को किया कॉपी, सामी सामी पर देखें डांस
तंजानिया के किली पॉल ने भारतीय राष्ट्र गान गा कर जीता सबका दिल, Video हुआ Viral