Video: बुजुर्ग सरदारजी ने पत्नी के साथ किया जमकर डांस, देखने वालों के उड़ गए होश

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 26th Jan 2022, 10:13 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग सरदार जी अपनी पत्नी के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है.
बुजुर्ग सरदार जी अपनी पत्नी के साथ जमकर थिरके (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया )

सोशल मीडिया पर डांस गाने के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि बार-बार देखने का मन कर जाता है. वहीं कई वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि सबका दिल जीत लेते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग सरदार जी अपनी पत्नी के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग लगातार कई प्लेटफार्म पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शादी-ब्याह से जुड़े समारोह का मालूम होता है. जिसमें आसपास बड़ी तादाद में मेहमान बैठे हैं और सभी की आंखों को दूल्हा-दुल्हन के आने का इंतजार है. कुछ सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास खूब सारे मेहमान बैठे हैं. सबकी नजर सरदार जी के डांस पर टिकी हुई है. बैंकग्राउंड में कोई हिंदी गाना बज रहा है और सरदारजी पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं. मजेदार है कि इतनी उम्र के बावजूद सरदारजी एक लड़के की तरफ डांस करते हैं. लोग उनको देखकर खूब तालिया बजा रहे हैं.

 

 

लोगों ने किया खूब कमेंट

वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर thebridesofindia नाम के पेज पर भी शेयर किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोग प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'आंटी अंकट ने डांस कर के आग लगा दी.' जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'चेक दे फट्ते बाबा.' वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि 'यह कितना क्यूट है.' लोगों ने वीडियो पर हार्ट के इमोजी भी बनाए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें