Video: पटरियों से जंगल जा रहे थे हाथी,रास्ता हुआ ब्लॉक,रेल मंत्रालय ने तुड़वा दी

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 4:50 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है.वीडियो में हाथियों के झुंड का रेलवे लाइन के किनारे की दीवार को पार करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो इतना वायरल हुआ कि रेल मंत्रालय ने बिना देर किए वन्‍यजीवों के हित में एक शानदार कदम उठा लिया.
पटरियों से जंगल जाते समय ब्लॉक हुआ हाथियों का रास्ता

सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी क्रम में एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथियों के झुंड का रेलवे लाइन के किनारे की दीवार को पार करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो इतना वायरल हुआ कि रेल मंत्रालय ने बिना देर किए वन्‍यजीवों के हित में एक शानदार कदम उठा लिया. वीडियो में कुछ हाथी रेलवे पटरियों की दीवारों को पार करने के लिए संघर्ष करते देखे गए, जो कि उस जंगल में प्रवेश करना चाहते थे जो दूसरी तरफ था, लेकिन मजबूत बाड़ के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए.

वीडियो की ये घटना तमिलनाडु के नीलगिरी की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. आईएएस अधिकारी ने वीडियो को शेयर करते हुए रेल मंत्रालय को शेयर किया है. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने जानवरों को पार करने के लिए एक सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई की.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हाथियों के झुंड को रेलवे पटरियों की दीवारों को पार करने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है. वे उस जंगल में प्रवेश करना चाहते थे जो दूसरी तरफ था लेकिन बाड़ के कारण ऐसा नहीं कर पाए. आईएएस ने कैप्शन लिखते हुए कहा 'यह देखकर दुख हुआ कि हाथियों के इस झुंड को खतरे से भरे रेलवे ट्रैक से अपना रास्ता तय करना पड़ा. संवेदनशील वन्यजीवों के अनुकूल डिजाइन और निष्पादन के लिए सभी बुनियादी एजेंसियों के लिए एक अनिवार्य एसओपी की आवश्यकता है.'

पटरियों से जंगल जाते समय ब्लॉक हुआ हाथियों का रास्ता

 

जिसके बाद उसी जगह का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें जेसीबी से पटरियों के किनारे की दीवार तोड़ते देखा जा सकता है. ये दीवार इसलिए तोड़ी गईं ताकि हाथी जैसे जानवर वहां से निकलें तो पटरियां पार कर दूसरी ओर जा सकें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें