Video: मैगी के साथ फिर हुआ अत्याचार, महिला ने बनाया कॉटन कैंडी Maggi, लोगों ने कहा- छी

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 3:11 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक महिला ने मैगी के साथ ऐसा कारनामा किया कि उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, महिला ने मैगी में कॉटन कैंडी डालकर पकाया और उसका जो नतीजा निकला वो देखकर लोगों का तो मूड खराब हो गया.
कॉटन कैंडी मैगी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दो मिनट में झटपट बनकर तैयार हो जाने वाली मैगी हर किसी को पसंद है. छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आज हर कोई इसका दीवाना है. लेकिन यही मैगी समय समय पर एक्सपेरिमेंट के नाम पर जुल्म सहता आया है. कभी कोई मैगी को कोल्ड ड्रिंक में पका देता है तो कभी रूह आफजा मिलाकर सत्यानाशी कर देता है. यह सिलसिला रुका नहीं है. अब एक महिला ने मैगी के साथ ऐसा कारनामा किया कि उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, महिला ने मैगी में कॉटन कैंडी डालकर पकाया और उसका जो नतीजा निकला वो देखकर लोगों का तो मूड खराब हो गया. वायरल हो रहे इश वीडियो को देखकर मैगी लवर्स का दिल रो पड़ा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस 'कॉटन कैंडी मैगी' को बनाने के लिए महिला ने सबसे पहले एक बड़े से पैन में एक चम्मच मक्खन डाला, फिर उसमें बारीक कटी अलग-अलग सब्जियां डालकर भूनी. इसके बाद मैगी तोड़कर डाली और फिर मैगी मसाला, पानी व नमक डाला. मैगी पकने के बाद महिला ने उसमें पूरी कॉटन कैंडी डाल दी और तब तक हिलाया जब तक कि वो अच्छे से मैगी में घुल नहीं गई और फिर तैयार की कॉटन कैंडी मैगी.

तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

इस खतरनाक फूड कॉम्बिनेशन वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल eatthisdelhi ने शेयर किया. उन्होंने मजाकिया कैप्शन लिखा- कॉटन कैंडी मैगी चखी. क्या दुनिया अपनाएगी मुझे की नहीं. प्लीज! यह सिर्फ मस्ती के लिए था कृपया मुझे जज ना करें! इस क्लिप को तीन दिन के भीतर 12 हजार से अधिक लाइक्स और 3 लाख 33 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

लोगों ने किया खूब कमेंट

वीडियो पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'छी छी' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंच करते हुए लिखा कि 'बक्श दो भाई! क्यों भोली भाली मैगी के पीछे पड़े हो?'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें