खाई में गिरा हाथी, वन अधिकारियों ने इस तरकीब से बचाई जान, Video देखकर लोग कर रहे तारीफ

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 22nd Feb 2022, 12:50 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक हाथी हो बचाने के लिए कुछ लोगों ने अनोखा तरीखा ढूंढ निकाला. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हाथी की जान बचाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे है व उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.
खाई में गिरा हाथी वन अधिकारियों ने बचाई जान

इंसान और जानवर के बीच गजब का याराना होता है. जानवरों से प्यार करने वाले उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कई बार इसी की बानगी सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है. इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक हाथी हो बचाने के लिए कुछ लोगों ने अनोखा तरीखा ढूंढ निकाला. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हाथी की जान बचाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे है व उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी खाई में गिर गया. गड्ढा काफी गहरा होने के कारण वह फंस गया था. ऐसे में हाथी को बचाने के लिए, वन रेंजरों की एक टीम ने दिलचस्प तरीके से गड्ढे को पानी से भर दिया. गढ्ढे में पानी भरने से हाथी को ऊपर की ओर तैरने में मददगार साबित हुई और फिर रस्सियों की मदद से टीम हाथी को खाई से निकालने में सफल रही.

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा कि “मिदीनापुर में एक हाथी खाई में गिर गया. अब इसे आर्किमिडीज के सिद्धांत को लागू करके बचाया गया.

एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

एक दिन पहले शेयर किये गये इस वीडियो को एख लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि सात हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'शानदार' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'सराहनीय कार्य.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें