Video: मोरनी के अंडों को चुराने आया शख्स, फिर मोर ने किया अटैक, उड़े शख्स के होश

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 1:33 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो राष्ट्रीय पक्षी मोर से जुड़ा हुआ है, जहां एक शख्स मोरनी के अंडों को उठाने लग जाता है. शख्स जैसे ही अंडों को उठाता है मोर उड़कर आता है और उस पर अटैक कर देता है. मोर के अचानक हमले से शख्स वहीं गिर पड़ता है.
मोरनी के अंडों को चुराने आया शख्स

मां और बच्चे के बीच एक ऐसा रिश्ता होता है जो अनूठा होता है और सबसे अनमोल होता है. इस रिश्ते की महत्ता को शब्दों में बयान करना कठिन है. यह रिश्ता उस दिन कायम हो जाता है, जिस दिन शिशु मां की कोख में जन्म लेता है. चाहे कितनी भी कठिनाईयां क्यों न हो मां कभी अपने बच्चों तक नहीं आने देती. सोशल मीडिया पर इसी क्रम में एक वीडियो इन दिनोंं तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो राष्ट्रीय पक्षी मोर से जुड़ा हुआ है, जहां एक शख्स मोरनी के अंडों को उठाने लग जाता है. शख्स जैसे ही अंडों को उठाता है मोर उड़कर आता है और उस पर अटैक कर देता है. मोर के अचानक हमले से शख्स वहीं गिर पड़ता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में मोरनी अपनी अंडों की सुरक्षा कर रही होती है. तभी एक शख्स वहां आता है और अंडों को उठाने की कोशिश में लग जाता है. शख्स को दूर से ही एक मोर देख रहा होता है और वो जैसे ही अंडों को उठाता है उड़कर उस पर हमला कर देता है. मोर के अचानक हमले से शख्स घबरा जाता है.

 

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को naturepixm नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा है, ‘कितना अमेजिंग है.’ एक और शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘वेल डन बर्ड.’ फरवरी में शेयर किया गया इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है. जबकि लाखों लोगों ने वीडियो देख लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें