Video: इंटरनेट पर छाई मां-बेटे की जोड़ी, 'हलमथी हबीबो ' पर जबरदस्त मूव्स से मचाय धमाल
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बेटा तो बेटा बल्कि मां भी जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. मां बेटे थलपति विजय और पूजा हेगड़े की हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म बीस्ट के गाने हलमथी हबीबो पर डांस करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक मां-बेटे की जोड़ी इंटरनेट पर धूम मचा रही है. मां-बेटे का डांस इतना जबरदस्त है कि इसे देखकर खुद फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस भी मोहित हो जाएंगे. वीडियो में मां-बेटे का जोश देखने लायक है. वीडियो में बेटा तो बेटा बल्कि मां भी जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. मां बेटे थलपति विजय और पूजा हेगड़े की हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म बीस्ट के गाने हलमथी हबीबो पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मां बेटे कि ये जोड़ी हलमथी हबीबो के हुक स्टेप पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. उन्हें अपने स्टेप्स को पूरी तरह से कोऑर्डिनेट करते हुए देखा जा सकता है. मां की पहचान लोहिता रविकिरण के रूप में की गई है, जिन्होंने डांस के लिए अपने बेटे किशन समयमंत्रि के साथ मिलकर डांस वीडियो बनाया है.
दो लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो को lohi_ravi नाम के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. फरवरी माह में शेयर किए गए इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
अरबी कुथु के बोल शिवकार्तिकेयन ने लिखे हैं और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाने का संगीत तैयार किया है. यह थलपति विजय की फिल्म बीस्ट से रिलीज़ किया गया पहला सिंगल था.
अन्य खबरें
Funny Video: दुकान के सामने बीन बजा रहा था सपेरा, फिर जो हुआ उसे देख हो जाएंगे लोटपोट
पत्नी को झूठ बोलकर टहलने निकला पति, फ्लाइट पकड़कर सेना की मदद करने पहुंच गया यूक्रेन
Viral Video: छोटी बच्ची ने साइकिल पर दिखाया ऐसा करतब, देखकर सबके उड़ गए होश
Viral Video: एक सेकेंड के अंतर से मौत के मुंह में जाने से बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो