तंजानिया के किली पॉल ने भारतीय राष्ट्र गान गा कर जीता सबका दिल, Video हुआ Viral
- 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किली पॉल व उनके बहन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो रिपब्लिक डे को लेकर है. किली पॉल ने अपने तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया. उन्होंने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ नेशनल एंथम पर वीडियो शेयर किया है.

तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी कुछ दिनों से भारत में लगातार छाई हुई है. हिंदी फिल्मों के गानों पर दोनों की लिप्सिंग और डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच किली पॉल ने अपना एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो रिपब्लिक डे को लेकर है. किली पॉल ने अपने तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया. उन्होंने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ नेशनल एंथम पर वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया. जय हिंद. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में भारत के प्रति उनके प्यार और भावना की झलक मिल रही है.
पूरे देश में 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस के उत्सव धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखी गई. इसी क्रम में तंजानिया के डांसर किली पॉल ने अपना वीडियो शेयर किया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किली पॉल उनकी बहन नीमा पॉल गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भारतीय राष्ट्र गान गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों खूब कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'जय हिंद, आप लोगों ने दिल जीत लिया.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि 'बहुत गर्व है..तंजानिया में भारतीय राष्ट्रगान सुनकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं'. वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि 'भारत माता की जय, अद्भुत.'
अन्य खबरें
पति ने सांप दिखाकर पत्नी के साथ किया Prank, Video देखकर नहीं रोकेगी आपकी हंसी
Video: कुत्ते को डराने के लिए बिल्ली ने दिखाई ऐसी चलाकी, मालिक को पता चला फिर..
Viral Video: शादी के दिन वर्क फ्रॉम होम कर रही दुल्हन का वीडियो इंटरनेट पर छाया
Video: बुजुर्ग सरदारजी ने पत्नी के साथ किया जमकर डांस, देखने वालों के उड़ गए होश