Viral Video: रूसी टैंक को चुरा ले गया यूक्रेन का किसान, पीछे भागते रह गए सैनिक

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 9:16 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दावा किया गया है कि यूक्रेन का एक किसान रूस के एक टैंक को अपने ट्रैक्टर में बांध लिया और लेकर भाग गया. लेकिन, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह अभी नहीं कहा जा सकता है.
रूसी टैंक को चुरा ले गया यूक्रेन का किसान

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है. इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मसले पर फिर से बैठक बुलाई है. एक तरफ युद्ध जारी है तो दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि यूक्रेन का एक किसान रूस के एक टैंक को अपने ट्रैक्टर में बांध लिया और लेकर भाग गया. लेकिन, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह अभी नहीं कहा जा सकता है.

इस वीडियो को यूक्रेन के आस्‍ट्र‍िया में राजदूत ओलेजेंडर स्‍चेर्बा ने अपने ट्वीटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर में बांधकर एक बड़ी सी मशीन खींची जा रही है और उसके पीछे एक आदमी भाग रहा है. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन का एक किसान हमले के बीच रूस के एक टैंक को लेकर भाग गया है. पीछे भाग रहा शख्स जोर जोर से चिल्ला कर रोकने की कोशिश करता है.

4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो के कैप्‍शन में यूक्रेनी राजदूत ने लिखा कि अगर सही है तो ऐसा पहला टैंक होगा जिसे किसी किसान ने चुराया है. वायरल हो रहे वीडियो को चार मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं आशा करता हूं कि यह सही हो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर यह सही नहीं भी होगा तो भी यह हमें हंसने के लिए मजबूर कर रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने रूसी सेना के मजे भी ले लिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें