Viral Video: रूसी टैंक को चुरा ले गया यूक्रेन का किसान, पीछे भागते रह गए सैनिक
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दावा किया गया है कि यूक्रेन का एक किसान रूस के एक टैंक को अपने ट्रैक्टर में बांध लिया और लेकर भाग गया. लेकिन, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह अभी नहीं कहा जा सकता है.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है. इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मसले पर फिर से बैठक बुलाई है. एक तरफ युद्ध जारी है तो दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि यूक्रेन का एक किसान रूस के एक टैंक को अपने ट्रैक्टर में बांध लिया और लेकर भाग गया. लेकिन, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह अभी नहीं कहा जा सकता है.
इस वीडियो को यूक्रेन के आस्ट्रिया में राजदूत ओलेजेंडर स्चेर्बा ने अपने ट्वीटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर में बांधकर एक बड़ी सी मशीन खींची जा रही है और उसके पीछे एक आदमी भाग रहा है. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन का एक किसान हमले के बीच रूस के एक टैंक को लेकर भाग गया है. पीछे भाग रहा शख्स जोर जोर से चिल्ला कर रोकने की कोशिश करता है.
If true, it’s probably the first tank ever stolen by a farmer… ))
— olexander scherba🇺🇦 (@olex_scherba) February 27, 2022
Ukrainians are tough cookies indeed. #StandWithUkraine #russiagohome pic.twitter.com/TY0sigffaM
4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो के कैप्शन में यूक्रेनी राजदूत ने लिखा कि अगर सही है तो ऐसा पहला टैंक होगा जिसे किसी किसान ने चुराया है. वायरल हो रहे वीडियो को चार मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं आशा करता हूं कि यह सही हो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर यह सही नहीं भी होगा तो भी यह हमें हंसने के लिए मजबूर कर रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने रूसी सेना के मजे भी ले लिए.
अन्य खबरें
बच्चों ने बेहद गंदी तरीके से सर्व किया गोलगप्पे, Video देखकर लोगों ने कहा- आज से खाना बंद
Viral Video: पति का सपना पूरा करने हर रोज कई किलो मीट बनाती है पत्नी
कव्वाली के कार्यक्रम के दौरान अचानक टूटा मंच, फिर कलाकारों ने जो किया वह काबिले तारीफ है
मोर और बकरी के बीच हो गई जबर्दस्त लड़ाई, Video शेयर करते हुए IPS ने कही बड़ी बात