Viral Video: नन्हीं बच्ची ने मिनी किचन में सिखाई तरबूज कटिंग, यूजर्स बोले- क्यूटनेस की हदें पार
- आजकल सोशल मीडिया पर नन्ही सी बच्ची का एक क्यूट भरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छोटी सी बच्ची अपने मिनी किचन में तरबूज काटना सिखाती है. बच्ची की क्यूट हरकतों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

लखनऊ. सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. इसमें से नन्हे बच्चों के वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. छोटे बच्चों की मजेदार हरकते करते और बेहद क्यूट वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाए रखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें एक नन्ही से लड़की अपने मिनी किचन में दर्शकों को तरबूज की कटिंग करना सिखाती है. बच्ची जिस तरह अपने मिनी किचन में वीडियो बनाती है उसमें बच्ची की क्यूट हरकतों को देखकर आप भी फिदा हो जायेंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
नन्ही सी बच्ची की वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची सबसे पहले एक तरबूज लेकर अपने मिनी किचन में जाती है. उसे अपने मिनी सींक में ब्रश से अच्छी तरह से धोती है. इसके बाद बच्ची तरबूज की कटिंग करने के लिए तैयार हो जाती है. फिर नन्हीं बच्ची अपने मिनी किचन में से एक अनोखी तरह का चाकू निकालती है और तरबूज की कटिंग करना शुरू कर देती है. यहां देखा जा सकता है कि बच्ची तरबूज काटते हुए बड़ी क्यूट हरकतें करती नजर आती है. वीडियो के अंत में बच्चे एक प्लेट में तरबूज के पीस काटकर खाने को बालकनी में ले जाती है और कैमरे की और देखते हुए क्यूट अंदाज में तरबूज को खाती है.
मां-बेटे का प्यार सोशल मीडिया पर छाया, घूंघट में भी बच्चे ने पहंचानी ममता की आहट
नन्हीं बच्ची के मिनी किचन में तरबूज काटने की यह क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर @just.baby पेज पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अबतक 72.1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. नन्हीं बच्ची की क्यूटनेस भरी इस वीडियो को लोग जमकर अपने दोस्तों को शेयर भी कर रहे हैं.
अन्य खबरें
मां-बेटे का प्यार सोशल मीडिया पर छाया, घूंघट में भी बच्चे ने पहंचानी ममता की आहट
Snake Video: सांप को इस अंदाज में पानी पिलाने लगा शख्स, देखकर उड़ जाएंगे होश
Video: फायर पान खाते ही चकराया महिला का सिर, दुकान में ही कर दी ये घिनौनी हरकत
Pradosh Vrat: 15 मार्च को हिंदू वर्ष का आखिरी प्रदोष व्रत, जानें पूजा की सही विधि