महिला ने 1.5 लाख रुपये में iPhone किया ऑर्डर, पैकेट खोला तो उड़ गए होश

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 11:06 AM IST
  • महिला ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से 1.5 लाख का आईफोन Apple iPhone 13 pro Max का ऑर्डर किया था. लेकिन, डिलीवरी मिलने के बाद जब महिला ने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि, उस पैकेट से हाथ धोने वाला एक साबुन निकला.
महिला ने 1.5 लाख रुपये में iPhone किया ऑर्डर

ब्रिटेन की एक महिला को शॉपिंग वेबसाइट से महंगा मोबाइल मंगवाना भारी पड़ गया. महिला ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से 1.5 लाख का आईफोन Apple iPhone 13 pro Max का ऑर्डर किया था. लेकिन, डिलीवरी मिलने के बाद जब महिला ने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि, उस पैकेट से हाथ धोने वाला एक साबुन निकला. जिसे देखकर महिला के होश उड़ गए. पीड़िता ने कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की. शिकायत करने के बाद भी महिला को iPhone 13 pro नहीं मिल पा रहा है. महिला माथा पीट रही हैं. महिला की ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की महिला खाओला लफहैली ने एक प्रतिष्ठित कैरियर से iPhone 13 Pro Max का ऑर्डर दिया था. कुछ दिनों तक उसने इसका इंतजार किया लेकिन जब उसके पास पार्सल आया तो उसे चुना लग गया. पार्सल में हैंड शोप रिफील की बोतल थी जिसकी कीमत एक डॉलर के लगभग थी.

Railway Job 2022:रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी,यहां पढ़ें पूरी जानकारी

 

36 महीनों के किश्त पर लिया मोबाइल

AppleInsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिलीवरी के दौरान फ्रॉड हुआ होगा. इस मोबाइल को महिला ने 36 महीनों की किश्त पर स्काईमोबाइल के माध्यम से ऑर्डर दिया था. इस डिवाइस के लिए उन्होंने पूरी राशि का भुगतान नहीं किया. इसकी कीमत लगभग 1500 पौंड यानी 1.5 लाख रुपये के करीब है. हालांकि यही मोबाइल भारत में 1.29 लाख रुपये में मिल जाता है.

डिलिवरी बॉय ने की चलाकी

आईफोन को खरीदते समय महिला ने अगले दिन के लिए ऑर्डर दिया था. लेकिन डिलिवरी दो दिन बाद हुई. डिलिवरी बॉय ने महिला को बताया कि डिवाइस ट्रैफिक में फंसा हुआ है, इसलिए आज हम इसकी डिलिवरी करने में असमर्थ हैं. बाद में उस दिन भी डिलिवरी नहीं हुई जबकि वह दो बार महिला के घर यह सूचित करने के लिए आया कि पहुंचने में समय लगेगा. जो प्रोडक्ट को पहुंचाने वाला था उस शख्स ने बेहद चालाकी के साथ महिला के दरवाजे की तस्वीर खींची और कंपनी और उपभोक्ता को यह सूचित कर दिया कि महिला घर पर नहीं थीं. जबकि महिला उस वक्त भी घर पर थीं.

शिकायत के बाद भी नहीं मिला फोन

महिला ने बताया कि डिलिवरी बॉय ने दरवाजा नहीं खटखटाया. बाद में जब सामान आया तो वह हैरान रह गईं. महिला ने शिकायत की तो उसे कहा गया कि मामले की जांच हो रही है लेकिन अब तक उसे आईफोन 13 नहीं मिला है. महिला इस घटना से काफी दुखी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें