Chhath Puja 2021: छठ संध्या अर्घ्य आज, Up के लखनऊ मेरठ नोएडा आगरा समेत इन शहरों में सूर्यास्त का समय

छठ महापर्व हिंदूओं के सभी पर्व में सबसे बड़ा और पावन पर्व माना जाता है. छठ पूजा सभी कठिन व्रतों में भी एक है. इसमें व्रती 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती है. छठ पूजा संतान प्राप्ति, संतान की उन्नति, पति की लंबी आयु और घर परिवार में सुख समृद्धि के लिए किया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में छठी मईया सभी मनोकामनाएं पूरी करती है. हर साल छठ का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी नहाय खाय के साथ शुरू होकर षष्ठी भोर का अर्घ्य और पारण के साथ संपन्न होता है. आज छठ पर्व का तीसरा दिन है और सूर्यास्त के समय डूबते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा.
छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत देशभर में मनाया जाता है. चार दिनों के इस पर्व में सूर्य को अर्घ्य देने का खास महत्व होता है. सबसे पहले डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. आज बुधवार को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा. आइये जानते हैं आज यूपी में आपके शहर में सूर्यास्त का क्या समय है, जिससे कि आप समय पर घाट पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य देकर उनकी उपसना कर सकें.
उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में आज 10 नवंबर को सूर्यास्त का समय-
लखनऊ- सूर्यास्त (10 नवंबर) -05:18 पीएम.
गोरखपुर- सूर्यास्त (10 नवंबर)- 5:08 पीएम
जौनपुर- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:13 पीएम
कुशीनगर-सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:06 पीएम
वाराणसी- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:12 पीएम
बस्ती- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:11 पीएम
अयोध्या- सूर्यास्त (10 नवंबर )- 5:13 पीएम
बलिया- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:07 पीएम
आजमगढ़- सूर्यास्त (10 नवंबर)- 5:10 पीएम
गाजीपुर- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:09 पीएम
गाजियाबाद- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:29 पीएम
नोएडा- सूर्यास्त (10 नवंबर) -5:30 पीएम
मेरठ- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:27 पीएम
आगरा- सूर्यास्त (10 नवंबर) - 5:29 पीएम
कानपुर-सूर्यास्त (10 नवंबर) -5:21 पीएम