UP Election Results 2022: यूपी में फिर योगी राज, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Bulldozer Is Back'

Naveen Kumar, Published on: Thu, 10th Mar 2022, 1:53 PM IST
यूपी में फिर योगी राज, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Bulldozer Is Back'

लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों के अनुसार, यूपी में एक बार फिर भाजपा बहुमत से सरकार बनाने को तैयार है. भाजपा जहां 270 सीटों से अधिक पर बनी हुई हैं, वहीं 120 सीटों पर सपा को बढ़त मिली है. इसके साथ ही बीजेपी कार्यालयों में पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सत्तारूढ़ पार्टी राज्य की कुल 403 सीटों में से 270 को पार कर सकती है. सोशल मीडिया पर भी भाजपा की भारी जीत पर जश्न मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर Bulldozer Is Back ट्रेंड करने लगा है. योगी और बुलडोजर की तस्वीरों के साथ यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों की संपत्तियों को नष्ट करने के लिए बुलडोजर से एक्शन लिया था. चुनाव प्रसार के दौरान भी योगी का बुलडोजर काफी चर्चा में रहा. यहां तक कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चुनाव हारने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को 'बाबा बुलडोजर' कहा था. इसके बाद योगी ने पलटवार करते हुए सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि 'बुलडोजर बात नहीं करता' लेकिन यह अच्छी तरह से काम करता है. 

UP Election Result 2022 Live Update: यूपी चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी को बहुमत

योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में छाट्टा विधानसभा क्षेत्र के तरौली गांव में एक जनसभा में कहा था कि 10 मार्च के बाद असामाजिक तत्वों और माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलेगा. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह उत्तर प्रदेश को सुरक्षित बनाएंगे और अपराधियों पर बुलडोजर चलाएंगे. चुनाव प्रसार के दौरान सीएम योगी ने कहा था, 'भाजपा सरकार विकास में विश्वास करती है लेकिन उसके पास माफिया के लिए बुलडोजर भी है और यही कारण है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें