UP Election Results 2022: यूपी में फिर योगी राज, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Bulldozer Is Back'
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के रुझानों से साफ हो गया है कि एक बार फिर यूपी में योगी का राज होगा. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर Bulldozer Is Back ट्रेंड करने लगा है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों के अनुसार, यूपी में एक बार फिर भाजपा बहुमत से सरकार बनाने को तैयार है. भाजपा जहां 270 सीटों से अधिक पर बनी हुई हैं, वहीं 120 सीटों पर सपा को बढ़त मिली है. इसके साथ ही बीजेपी कार्यालयों में पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सत्तारूढ़ पार्टी राज्य की कुल 403 सीटों में से 270 को पार कर सकती है. सोशल मीडिया पर भी भाजपा की भारी जीत पर जश्न मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर Bulldozer Is Back ट्रेंड करने लगा है. योगी और बुलडोजर की तस्वीरों के साथ यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
Bulldozer Is Back🚩https://t.co/KiTW4EtjRY pic.twitter.com/UbcfQsoCeJ
— Arun Yadav (@beingarun28) March 10, 2022
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों की संपत्तियों को नष्ट करने के लिए बुलडोजर से एक्शन लिया था. चुनाव प्रसार के दौरान भी योगी का बुलडोजर काफी चर्चा में रहा. यहां तक कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चुनाव हारने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को 'बाबा बुलडोजर' कहा था. इसके बाद योगी ने पलटवार करते हुए सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि 'बुलडोजर बात नहीं करता' लेकिन यह अच्छी तरह से काम करता है.
Baba
— Indrajit Das ⛈️ इंद्रजीत दास (@Indrajjt9) March 10, 2022
Bulldozer Is Back 💪💪🇮🇳⛳#UPElectionResult2022#UPElection2022 #upyogihaiyogi pic.twitter.com/rtqzmgyakm
UP Election Result 2022 Live Update: यूपी चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी को बहुमत
योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में छाट्टा विधानसभा क्षेत्र के तरौली गांव में एक जनसभा में कहा था कि 10 मार्च के बाद असामाजिक तत्वों और माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलेगा.
Bulldozer Is Back 😎😎 #BJP #ElectionResults2022 pic.twitter.com/vXJaOSBFsD
— Devansh_ukla (@Devansh4___U) March 10, 2022
योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह उत्तर प्रदेश को सुरक्षित बनाएंगे और अपराधियों पर बुलडोजर चलाएंगे. चुनाव प्रसार के दौरान सीएम योगी ने कहा था, 'भाजपा सरकार विकास में विश्वास करती है लेकिन उसके पास माफिया के लिए बुलडोजर भी है और यही कारण है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं.'
अन्य खबरें
Viral Video: दुल्हा खिला रहा था दुल्हन को खाना, फिर कपल्स ने दिए ऐसे ‘Cute Pose’
Viral Video: जंगली सुअर का शिकार करना चाहता था चीता, खुद की जान के पड़ गए लाले
Video: अपने बच्चों को खाना खिलाती महिला को देख भावुक हुई मदर डॉग, ऐसे किया शुक्रिया अदा