यूपी ग्रामीण क्षेत्रों में खोलेगी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 8:54 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब योगी सरकार बीमारियों से जुड़ी जांच व इलाज की व्यवस्था उन्हीं के गांव क्षेत्र में करने जा रही है. 
उत्तर प्रदेश सरकार का ग्रामीणों के लिए बड़ा कदम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब योगी सरकार बीमारियों से जुड़ी जांच व इलाज की व्यवस्था उन्हीं के गांव क्षेत्र में करने जा रही है और सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मलेरिया,टाइफायड और टीबी जैसी अन्य बीमारियों की जांच के लिए अब शहर की तरफ नहीं आना होगा और उनकी इन बीमारियोंं से जुड़ी हुई जांच व इलाज उन्हीं के गांव में आराम से मिल जाएगा. जिसके लिए योगी सरकार गांव में बनी हेल्थ सब-सेंटरों को और मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने को लेकर तैयारियां कर रहे हैं और सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों से जुड़ी जांच वह इलाज की व्यवस्था कर दी जाएगी.

 प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों में बने हेल्थ सब-सेंटरों में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र काम करने लगें इसके लिए योगी सरकार 7 करोड़ रुपये खर्च करन की तैयारी कर रही है. और जिसकेे लिए सरकार के द्वारा योजना भी तैयार कर ली गई है. जिसकेे चलते योगी सरकार पहले चरण में लखनऊ के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 97 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोले जाएंगे.और हर एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को 7 लाख रुपये दिए जाएंगे इसी के साथ दूसरे और तीसरे चरण में पूरे राज्य में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोल दिए जाएंगे. स्वास्थ्य केंद्रों के खुलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से 12 तरह की ऐसी बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा जो संक्रमण की श्रेणी में नहीं आती है.

परिषदीय शिक्षक अंतर जिला तबादले को फिर से लिए जाएंगे आवेदन

 और जांच करने केे पश्चात इन सभी बीमारियों का इलाज भी सुनिश्चित किया जाएगा. चीफ मेडिकल अफसर डॉ.संजय भटनागर ने बताया कि 97 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने की राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. इन सेंटरों में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर की नियुक्ति भी की जाएगी और ये सभी केंद्र प्राइमरी और कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर्स में बेहतर इलाज को सुनिश्चित करेंगे और जल्द ही इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें