उत्तर प्रदेश में अब 1 लाख 310 कोरोना संक्रमित रोगी

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 11:54 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले आज एक लाख के पार हो गए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद यूपी देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित वाला छठा राज्य की लिस्ट में शुमार हो गया है, वहीं 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 2983 नए मामले सामने आए हैं। 
कोरोना के मरीज़ों का बढ़ता आँकड़ा 

आज मंगलवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1 लाख 310 संक्रमित रोगियों में से 57271 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वो घर जा चुके है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 41 हजार 222 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आने से प्रदेश में कुल 1817 लोगों की मौत हो चुकी है। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि बीते दिन भी प्रदेश में 66713 सैंपल्स की जांच हुई। अब तक प्रदेश में 26 लाख 89 हजार 973 नमूनों की जांच हो चुकी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में प्रतिदिन की औसत टेस्टिंग 92 हजार से ज्यादा रही है। अब उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक टेस्ट कराने वाला राज्य बन गया है। वहीं अब तक आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जारी होने पर हम 7 लाख 220 लोगों को कॉल करके आगाह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 58 हजार 947 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक 2 लाख 75 हजार 320 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें