घर की नेगेटिव एनर्जी हटाने के लिए करें इस पत्ते का उपयोग, सेहत के लिए भी गुणकारी

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 29th Nov 2021, 12:28 PM IST
  • हिंदू धर्म में तुलसी पत्ते को शुभ माना जाता है. लेकिन धार्मिक महत्व को साथ साथ तुलसी का पत्ता वास्तु दोष को खत्म करने के लिए भी लाभकारी होता है. आइये जानते हैं कैसे घर की नेगेटिविटी दूर करता है तुलसी का पत्ता.
गुणकारी है ये पत्ता

हिंदू धर्म में हरेक घर में तुलसी का पौधा होता है और प्रतिदिन इसकी पूजा की जाती है. लोग इस पौधे को तुलसी माता के रूप में पूजते हैं क्योंकि इस मां लक्ष्मी का अंश माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर पर लगा तुलसी पौधा घर की स्थिति और अशुभ घटनाओं को भी ठीक करता है. साथ ही ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. आइये जानते हैं घर की वास्तु ठीक करने और घर ने नकारात्म ऊर्जा को नष्ट करने में कैसे काम करती है तुलसी.

वास्तु पंडितों के अनुसार तुलसी से कैसे सुधारें घर का वास्तु

1. कारोबार में मंदी आ रही है और नौकरी पर भी संकट बना है तो तुलसी के पत्ते को पानी में तीन दिन तक भिगोकर रखें. फिर इस पानी से अपने ऑफिस , दुकान या कार्यक्षेत्र पर छिड़काव करें. सुबह शाम पूजा के बाद इस पानी का छिड़काव करने से कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याएं दूर हो जाएंगी.

सोमवार को भोलेनाथ की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, न करें ये गलतियां

2. अगर कोई घर पर कोई व्यक्ति इलाज और दवाईयों के सेवन के बाद बी लंबे समय से बीमार चल रहा है और बिमारी से छुटकारा नहीं मिल रहा तो रोगी व्यक्ति पर तुलसी पानी का छिड़काव करें. साथ ही नियमित दवा दें और खानपान का खास ख्याल रखें.

3. रोजाना सुबह-शाम पूजा के बाद तुलसी पानी का पूरे घर पर छिड़काव करें. इससे घर से नकारात्मक एनर्जी दूर होगी और सकारात्म ऊर्जा का संचार होगा. साथ ही घर पर सुख-समृद्धि और खुशहाली का माहौल बना रहेगा.

4. भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी अतिप्रिय है. आप तुलसी के पानी से श्रीकृष्ण को स्नान कराएं. इससे घर पर कृष्ण का आशीर्वाद बना रहेगा.

5. प्रतिदिन घर लगे तुलसी पौधे की पूजा करें और शाम को दीपक जरूर जलाएं.

Utpanna Ekadashi 2021: 30 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी व्रत, पूजा करते समय रखें इन बातों का ध्यान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें