Vastu Tips: विंड चाइम्स लगाने से आएगी घर में सुख-समृद्धि, जानें कौन सी कहां लगाए

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 25th Nov 2021, 5:28 PM IST
  • घर में नेगेटिव इफेकट्स को घर परिवार से दूर रखने में फेंगशुई में विंड चाइम्स को बेहद मददगार माना जाता है. वहीं इसके लगाने से शुभ, समृद्धिकारक और वास्तुदोष दूर करने वाला माना गया है. साथ ही इससे निकलने वाली ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा भवन से दूर रहती है.
Vastu Tips: विंड चाइम्स लगाने से आएगी घर में सुख-समृद्धि, जानें कौन सी कहां लगाए

लखनऊ. फेंगशुई में विंड चाइम्स को घरों में लगाने से बेहद शुभ, समृद्धिकारक और वास्तुदोष दूर करने वाला माना गया है. साथ ही यह भी माना जाता है कि इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही विंड चाइम से निकली मधुर ध्वनि से भवन को ऊर्जा मिलती है. साथ ही दुर्भाग्य को दूर करती है. साथ ही गुडलक और तरक्की लेकर आए ध्यान रखे कि उसकी आवाज सुमधुर हो जो घर के सभी सदस्यों को अच्छी लगे.

बाजारों में विंड चाइम्स कई प्रकार की मिलती है, जैसे लकड़ी, मेटल, मिट्टी इत्यादि. जिन्हे दिशा के तत्व के अनुसार लगाने से लाभदायक होता है. वहीं इन्हे पूर्व और दक्षिण-पूर्व एवं दक्षिण दिशा में लगाने से इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है. वहीं घर की पश्चिमी,उत्तर-पश्चिम और उत्तर दिशा में धातु से बने विंड चाइम टांगने से वरतावरण में सौहार्द एवं शांति बनी रहती है. इसी तरह उत्तर-पूर्व तथा मध्य स्थान में मिट्टी, क्रिस्टल या सिरेमिक से बने विंड चाइम टांगने से परिवार के सदस्यों को कामयाबी मिलती है.

Vastu Tips: बच्चों का पढ़ाई में लगेगा मन, इन टिप्स से सुधारे घर का वास्तु

वहीं प्रवेश द्वार के पास अगर वास्तुदोष है तो उसे दूर करने के लिए चार छड़ी वाली विंड चाइम मेनगेट पर लगाना चाहिए. इसे दरवाजे के पास लगाने से आने-जाने से मधुर ध्वनि निकलती है. जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. सात ही इसे स्टडी रूम में पांच छड़ वाली विंडचाइम लगाने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. वहीं बच्चों के कमरे में छह रॉड वाली विंड चाइम लगाने से बच्चों के मन म चंचलता कम होती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें