वेंकटेश अय्यर और आवेश खान ने हार्डी संधू के गाने पर किया जबर्दस्त डांस, Video हुआ Viral
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर और आवेश खान हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ पर नाचते हुए नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

लखनऊ. क्रिकेटर क्रिकेट मैदान के अलावा अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. मैदान में चौके छक्के लगाने की चर्चा के अलावा एक्टिंग डांस को लेकर भी क्रिकेटर आजकल काफी चर्चा में रहते हैं. क्रिकेटर अब हर रंग में ढलना अच्छे से जानते हैं. उनका हर अंदाज उनके फैन्स के बीच चर्चा में आ जाता है. इसी क्रम में वेंकटेश अय्यर और आवेश खान का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ पर नाचते हुए नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि वेंकटेश अय्यर और आवेश खान जबर्दस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ी एक अन्य शख्स के साथ इस गाने का मेन स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक दम बिजली परफॉर्मेंस'.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को 66 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो देख लिया है. लोगों ने वीडियो पर खूब सारी प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'आपको हमारी तरफ से 501 रुपए.' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'भोजपुरी गाने पर भी वीडियो बनाओ भाई.'
जानकारी हो कि वेंकटेश अय्यर और आवेश खान हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज का हिस्सा थे. इस सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को 3-0 से हराया. वेंकटेश अय्यर को पूरी सीरीज खेलने का मौका मिला. वहीं, आवेश खान आखिरी और तीसरे टी20 मैच में टीम का हिस्सा बने थे.आईपीएल 2022 की बात करें तो, वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
अन्य खबरें
फ्राइड आइसक्रीम के बारे में सुनकर उड़ गए शख्स के होश, Video में देखें रिएक्शन
'Kacha Badam' फेम भुबन बड्याकर का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में हुए एडमिट
Viral Video: रूसी टैंक को चुरा ले गया यूक्रेन का किसान, पीछे भागते रह गए सैनिक
बच्चों ने बेहद गंदी तरीके से सर्व किया गोलगप्पे, Video देखकर लोगों ने कहा- आज से खाना बंद