Video: पत्रकार को गाली देते हुए दिखे US के राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- सन ऑफ B***h

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 12:24 PM IST
  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में जो बाइडेन को रिपोर्टर को गाली देते हुए सुना जा सकता है. फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने जाते जाते बाइडेन से महंगाई पर एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब राष्ट्रपति ने कटाक्ष में दिया और उसके बाद दबी आवाज में पत्रकार को गाली भी दे दी.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जो बाइडेन कि यह वीडियो सुनकर सब हैरान है. इस वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से महंगाई को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो बाइडेन रिपोर्टर को ही गाली देने लगते हैं. वीडियो में जो बाइडेन को गाली देते हुए सुना जा सकता है. दरअसल फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने जाते जाते बाइडेन से महंगाई पर एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब राष्ट्रपति ने कटाक्ष में दिया और उसके बाद दबी आवाज में पत्रकार को गाली भी दे दी.

पत्रकार डूसी ने जो बाइडेन से मुद्रास्फीति पर सवाल किया था. पत्रकार ने पूछा क्या आप मुद्रास्फीति से जुड़े सवालों का जवाब देंगे? क्या आपको लगता है कि मुद्रास्फीति मध्यावधि चुनावों (2022) के बाद राजनीतिक जिम्मेदारी होगी? बाइडेन ने जवाब में कहा, 'नहीं, ये एक फायदे की चीज है. और ज्यादा महंगाई होनी चाहिए.' इसके बाद जो बाइडेन ने पत्रकार को दबी आवाज में बेवकूफ और आगे Son of a B***h कहा.

 

 

ठीक से नहीं सुन पाई पत्रकार

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर इस मामले पर बाइडेन से जवाब मांग रहे हैं. घटना के दौरान फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी कमरे में ही मौजूद थे, लेकिन वो सुन नहीं पाए कि राष्ट्रपति ने क्या कहा है. उन्होंने बाद में कहा- “वो कमरे में मौजूद थे, लेकिन शोर की वजह से सुन नहीं पाए कि राष्ट्रपति ने क्या कहा.

जो बाइडेन की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

हालांकि अभी तक राष्ट्रपति बाइडेन की इस टिप्पणी पर व्हाइट हाउस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि अमेरिका में दिसंबर में महंगाई काफी बढ़ी है. माना जा रहा है कि पिछले चार दशकों में सालाना तौर पर इतनी महंगाई नहीं हुई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें