Video: पत्रकार को गाली देते हुए दिखे US के राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- सन ऑफ B***h
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में जो बाइडेन को रिपोर्टर को गाली देते हुए सुना जा सकता है. फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने जाते जाते बाइडेन से महंगाई पर एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब राष्ट्रपति ने कटाक्ष में दिया और उसके बाद दबी आवाज में पत्रकार को गाली भी दे दी.

सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जो बाइडेन कि यह वीडियो सुनकर सब हैरान है. इस वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से महंगाई को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो बाइडेन रिपोर्टर को ही गाली देने लगते हैं. वीडियो में जो बाइडेन को गाली देते हुए सुना जा सकता है. दरअसल फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने जाते जाते बाइडेन से महंगाई पर एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब राष्ट्रपति ने कटाक्ष में दिया और उसके बाद दबी आवाज में पत्रकार को गाली भी दे दी.
पत्रकार डूसी ने जो बाइडेन से मुद्रास्फीति पर सवाल किया था. पत्रकार ने पूछा क्या आप मुद्रास्फीति से जुड़े सवालों का जवाब देंगे? क्या आपको लगता है कि मुद्रास्फीति मध्यावधि चुनावों (2022) के बाद राजनीतिक जिम्मेदारी होगी? बाइडेन ने जवाब में कहा, 'नहीं, ये एक फायदे की चीज है. और ज्यादा महंगाई होनी चाहिए.' इसके बाद जो बाइडेन ने पत्रकार को दबी आवाज में बेवकूफ और आगे Son of a B***h कहा.
Democrats: Donald Trump’s attacks on the press are an attack on the First Amendment.
— Lauren Boebert (@laurenboebert) January 24, 2022
Joe Biden to Peter Doocy: “What a stupid son of a b*tch.”
Democrats: *silence* pic.twitter.com/csPv2yjNPb
ठीक से नहीं सुन पाई पत्रकार
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर इस मामले पर बाइडेन से जवाब मांग रहे हैं. घटना के दौरान फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी कमरे में ही मौजूद थे, लेकिन वो सुन नहीं पाए कि राष्ट्रपति ने क्या कहा है. उन्होंने बाद में कहा- “वो कमरे में मौजूद थे, लेकिन शोर की वजह से सुन नहीं पाए कि राष्ट्रपति ने क्या कहा.
जो बाइडेन की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
हालांकि अभी तक राष्ट्रपति बाइडेन की इस टिप्पणी पर व्हाइट हाउस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि अमेरिका में दिसंबर में महंगाई काफी बढ़ी है. माना जा रहा है कि पिछले चार दशकों में सालाना तौर पर इतनी महंगाई नहीं हुई.
अन्य खबरें
22 महीने के बच्चे ने मां के मोबाइल से की ऑनलाइन शॉपिग, मंगवा लिया 1.4 लाख का फर्नीचर
Viral Video: दिल थामकर देखें पहाड़ों पर गाड़ी बैक करते इस ड्राइवर का हुनर, वीडियो वायरल
Video: पाक के चांद नवाब से जानें मौसम का हाल, ऊंट पर बैठ तूफानी रिपोर्टिंग वायरल
Viral Video: गरीब समझकर शोरूम से भगाया, 30 मिनट में दस लाख लेकर SUV खरीदने पहुंचा किसान