Viral Video: शहीद की बहन की डोली उठाने वर्दी में पहुंचे 14 भाई, नम हुई आंखें
- यूपी के रायबरेली में शहीद शैलेंद्र प्रताप की बहन की शादी में उनके साथी सीआरपीएफ जवान पहुंचे. 14 जवानों ने वर्दी पहनकर बहन की डोली उठाई और शादी में भाई की सारी रस्में निभाई. इसे देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो बीते साल देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी का है. शहीद के साथी सीआरपीएफ जवान उनकी बहन ज्योति की शादी में पहुंचे. सीआरपीएफ जवानों ने भाई बनकर ज्योति की शादी की सभी रस्में पूरी कीं. उन्होंने शहीद की बहन की डोली भी उठाई. यह देखकर शहीद का परिवार भावुक हो गया. उनके पिता ने कहा कि उन्होंने एक बेटा खोया लेकिन सैनिकों के रूप में उन्हें इतने सारे बेटे मिल गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति की शादी 13 दिसंबर को रायबरेली में हुई. शैलेंद्र के साथी रहे 14 सीआरपीएफ जवान भी शादी में पहुंचे. वे वर्दी पहनकर ज्योति को फूलों की चुनरी से ढंककर स्टेज तक लाए. उन्होंने शादी में भाई के सभी फर्ज निभाए और ज्योति की विदाई कराई. सभी ने ज्योति को गिफ्ट दिया.
शहीद की बहन की डोली उठाने पहुंचे 14 भाई
— LALIT K PRAJAPATI (@prajapatilalit) December 15, 2021
रायबरेली में 14 CRPF जवानों ने ज्योति की डोली उठाई. ज्योति के भाई शैलेंद्र 5 अक्टूबर को जम्मू में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. #CRPF #Salute pic.twitter.com/oQP02g2g3Q
इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इन जवानों को सलाम कर रहे हैं. शैलेंद्र प्रताप सिंह सीआरपीएफ की 110 बटालियन में तैनात थे. 5 अक्टूबर 2020 को कश्मीर के पुलवामा में लेथपुरा के पास आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए.
शहीदों के लिए दो मिनट मौन भी न रख सके विधायक, हंसते हुए फोटो वायरल
शहीद के पिता बोले- एक बेटा खोया, इतने बेटे मिल गए
शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह के पिता सीआरपीएफ जवानों के शादी में पहुंचने पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उनका बेटा तो अब दुनिया में नहीं है, लेकिन सीआरपीएफ जवानों के रूप में नए बेटे मिल गए हैं. ये सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं.
अन्य खबरें
लाइव इंटरव्यू में पत्रकार ने पैनलिस्ट को भेजी फ्लाइंग किस, बदले में मिला ये रिएक्शन
कुत्ते से कंबल खींच रहा था छोटा पप्पी, तभी हुआ कुछ ऐसा वायरल हो गई Video
Year Ender 2021: इस साल पावरी और बचपन का प्यार जैसे इन 8 वीडियो ने मचाया तहलका