Viral Video: शादी पर दोस्तों ने दिया इतना बड़ा गिफ्ट कि जोर से हंसने लगे मेहमान

Jayesh Jetawat, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 3:40 PM IST
  • इस वेडिंग सीजन में एक शादी समारोह का वीडियो तेजी से इस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दोस्त बड़ा सा बॉक्स दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. जब मेहमानों को सच्चाई का पता चलता है, तो वे पेट पकड़कर हंसने लगते हैं.
शादी में दोस्तों ने दिया अजीब गिफ्ट कि हंसने लगे मेहमान (फोटोः इंस्टाग्राम स्नैप)

लखनऊ: कोरोना प्रतिबंध से छूट मिलने के बाद देशभर में अभी शादियों की धूम मची हुई है. आम आदमी से लेकर बिजनेसमैन और फिल्म सितारे भी शादियों के बंधन में बंध रहे हैं. इस वेडिंग सीजन में दूल्हा-दुल्हन के कई मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं. एक शादी समारोह का ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हे के कुछ दोस्त नवविवाहित युगल को रिसेप्शन में अजीब सा गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक बड़ा सा बॉक्स पकड़कर स्टेज पर जा रहे हैं. इस बॉक्स को फूलों से सजाया गया है. दूल्हे के दोस्त बड़ी मशक्कत करते हुए बॉक्स को स्टेज पर ले जाते हैं और दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाते हैं. नवविवाहित कपल को लगता है कि इस बॉक्स में वाशिंग मशीन होगी. इस वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर गाना "यारों ने मेरे वास्ते" भी गुनगुनाया जा रहा है.

यहाँ देखें वायरल वीडियो-

 

एक बार तो लगता है कि दूल्हे के दोस्त इस बॉक्स में नवविवाहित कपल के लिए कोई बड़ा गिफ्ट लेकर आए हैं. मगर कुछ ही देर बाद सच्चाई दूल्हा-दुल्हन के सामने आ जाती है. उन्हें पता चलता है कि ये बॉक्स पूरा खाली है. दोस्तों ने उनके साथ मजाक किया है. जब समारोह में मौजूद मेहमानों को भी सच्चाई का पता चलता है तो वे ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.

'हाई-फाई लुगाई' की डिमांड कर रहे शख्स को पुलिस ने पकड़ाया नौ हजार का जुर्माना

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है. आप भी इस वीडियो को देखें और अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर करें.

खाली ऑफिस में अकेली लड़की कर रही थी कुछ ऐसा, CCTV में कैद हो गई हरकत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें