Video: दूल्हे और सास ने स्टेज पर किया ऐसा काम कि देखते रह गए लोग,दुल्हन को देख दिया ऐसा रिएक्शन
- सोशल मीडिया पर एक वेडिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिल खुश हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि नई नवेली दुल्हन के लिए सास और दूल्हे ने स्टेज पर डांस किया. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वेंडिंग वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो में बाराती डांस , कुछ में जयमाला का अनोखा सीन या कुछ वीडियो में दुल्हन का डांस वीडियो वायरल होता है. इनमें से कई ऐसे वीडियो भी होते हैं जो इतने फनी होते हैं कि इन्हें देख आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बहद खूबसूरत है और ये आपका दिल जीत लेगी. वीडियो में सास और पति दोनों नई नेवली दुल्हन के लिए स्टेज पर खूबसूरत परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुद दुल्हन ने शेयर किया है जिसका नाम Jully Patel है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन का सास और दूल्हा फिल्म 'दिल चाहता है ' के गाना 'वो लड़की है कहां' पर स्टेज पर खूबसूरत डांस कर रहे हैं. दोनों ने ये डांस दुल्हन के लिए किया है, जोकि दुल्हन को भी बेहद पसंद आया. वीडियो मे दुल्हन की सास ने सिल्वर वर्क किया हुआ ब्लैक लहंगा पहना और दूल्हे को ब्लैक कलर के टक्सीडो में देखा जा सकता है.
गजब: स्टेज पर शख्स ने किया 'मछली' Dance, Viral Video देखकर लोग हो रहे लोट-पोट
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दूल्ह और दुल्हन की सास दोनों हाथ में हाथ डाले स्टेज पर डांस कर रहे हैं और दुल्हन की ओर बीच बीच में इशारा भी करते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दुल्हन ने कैप्शन में लिखा है- 'गाने की च्वाइस के साथ सबसे प्यारा डांस!' सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है. दुल्हन के प्रति सास और दूल्हे का प्यार देख सभी उसे लकी कह रहे हैं.
अन्य खबरें
Viral News: ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा आपने, घर बनाते समय मजदूरों ने अपनाया ये तरीका
गुब्बारे बेच रही लड़की ने रातों रात इंटरनेट पर मचाई सनसनी, ऐसे बदली किस्मत
पहले चंद्र और सूर्य ग्रहण का इन राशि वालों पर पड़ेगा प्रभाव, ऐसे करें बचाव
Viral Video: सड़क पर रेंगता दिखा विशालकाय अजगर, देखकर कांप जाएगी रूह