Viral Video: जब IPS अफसर के होठों पर बेटी ने लगा दी लिपिस्टिक, देखें ये क्यूट वीडियो
- सोशल मीडिया पर एक आईपीएस अफसर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक बेटी अपने पिता के होंठों पर लिपस्टिक लगाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में अपनी बेटी को IPS अफसर लिपस्टिक को केमिकल बताते हुए समझा रहे हैं मगर......
सोशल मीडिया पर एक आईपीएस अफसर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक बेटी अपने पिता के होंठों पर लिपस्टिक लगाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में IPS अफसर पिता अपनी बेटी को लोकल भाषा में समझा रहे हैं कि ये केमिकल है बेटा. इस पिता और छोटी बच्ची के आपसी प्रेम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
मशहूर सोशल मीडीया प्लेटफार्म ट्वीटर हैंडल पर आईपीएस अफसर विजयकुमार ने करीब 1 मिनट 13 सेकेंड का एक वीडियों पोस्ट किया है. वीडियो में वह अपनी बेटी नीला के साथ नजर आ रहे हैं. नीला के हाथों में एक खुली लिपस्टिक का पाउंच है. जिसे वह अपने पापा यानी IPS अफसर के होंठों पर लगाते हुए देखी जा रही है. इस दौरान वह अपने पापा से बिल्कुल भी नहीं डर रही है. उसके पापा भी वीडीयों में हसते हुए नजर आ रहे हैं. और उसे समझा रहे हैं कि बेटा ये केमिकल है. कुछ देर बाद वीडियों में देखने को मिलता है कि वह औरतों के साज-सज्जा में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी अन्य मेकअप की आइटम भी उठाती है. दोनों के बीच स्थानीय भाषा तमिल में बातचीत होती है.
यूपी चुनाव पर लालू की बेटी बोली- कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश ही रहेंगे 2022 में
आईपीएस अधिकारी ने वीडियो पोस्ट करते समय लिखा है कि बेटियां यानी छोटे बच्चें दुनिया की सारी खुशियां अपने साथ घर में लाते हैं. आगें वे बेटी के नाम का जिक्र करते हुए लिखते हैं कि मेरी बेटी नीला मेरे साथ है.
daughters/ children bring all the happiness to the world. my daughter Nila with me 😍😊.#family #Daughter #happiness #wife #love #makeup #son pic.twitter.com/kwENpCqgHm
— Vijayakumar IPS (@vijaypnpa_ips) January 9, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख 80 हजार बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो को 13 हजार 7 सौ से अधिक लोगों ने पसंद किया है. वीडियों में पिता और बेटी के बीच आपसी बांडिंग यानी मधुर प्रेम ने ज्यातादर सोशल मीडिया यूजर्स का मन मोह लिया है. बड़ी संख्या में वीडियों देख लोगों ने रिट्वीट और कोट के साथ रिट्वीट किया है. इसके आलावा कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा है कि महिलाओं के प्रति लोगों द्वारा बनाए गए धारणाओं को तोड़ने और बच्ची के साथ खेल में शामिल होने के लिए धन्यवाद. #DadsWithDaughters. इसी वीडियो पर दूसरे शख्स की प्रतिक्रिया आई है कि आपकी नीला बहुत प्यारी होने के साथ-साथ प्यारी बातचीत भी कर रही है. यही कारण है कि वह अपने पापा की घर पर ही पोनीटेल यानी बहुत खूबसूरत रूप बनाना चाहती है. एक तीसरे यूजर ने लिखा कि एक IPS अफसर के होंठों पर सिर्फ बेटियों को लिपस्टिक लगाने की हिम्मत हो सकती है. इसके आलावा एक अन्य ने लिखा कि आप एक अद्भुत पिता हैं जिसे ये छोटी बच्ची लिपस्टिक लगाने का काम कर रही है. ये बहुत प्यारी बच्ची है और देखिए कितनी गंभीरता से अपना काम कर रही है.
बिहार के मौसम का मिजाज बदला! विमान सेवाएं लड़खड़ाई, आठ जोड़ी विमान रद्द
बता दें कि इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक 1 साल की बच्ची का अपने बहरे पिता को पहली बार साइन यानी हस्ताक्षर कराने की कोशिश कर रही थी. Zachary और उनकी बेटी सुपरमार्केट में गए थे. जब उसने जो कुछ भी पकड़ा हुआ था उसे गिरा दिया. फिर उसने अपने पिता समझाने के लिए हस्ताक्षर किया कि एक दूसरे बच्चे की ओर इशारा करते हुए बताया कि वह एक बच्चे को रोते हुए सुन सकती है.
अन्य खबरें
IPL 2022 : कौन खिलाड़ी होंगे लखनऊ टीम का हिस्सा, जानने के लिए देंखे पूरी डिटेल
IPL में खेलेंगी लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, BCCI से मिली औपचारिक मंजूरी