बिना हेलमेट बाइक से स्टंट करना पड़ा महंगा, दो लड़कों का हुआ ये हाल
- कॉलेज के पास बाइक स्टंट करना दो युवकों को बहुत महंगा पड़ा, रेड लाइट पर बिना हेलमेट बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों से बाइक कंट्रोल नहीं हुई और उन दोनों का ऐसा हश्र हुआ.
बाइक चलाने के शौकीन लड़कों को अक्सर बाइक से स्टंट करने का शौक चढ़ता है जिसका खामियाजा कई बार हाथ पैर तुड़वाकर या कई बार तो जान गंवाकर चुकाना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस हमेंशा कहती है कि बाइक चलाते हुए कभी स्टंट नहीं करना चाहिए और दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन कुछ लोगों ने जैसे किसी की बात ना मानने की कसम खा रखी होती है. ऐसे ही एक दो नमूनों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिन्हें स्टंट करने का अच्छा सबक मिला. दोनों के दोनों धड़ाम से बाइक से गिरे. जाहिर है दोनों को जबर्रदस्त चोट भी लगी होगी.
जानकारी के मुताबिक असम के करीमगंज जिले के बरदपुर इलाके में मौजूद नबीरचंद कॉलेज जिसे एनसी कॉलेज भी कहते हैं उसके पास दो युवक बाइक से स्टंट करते हुए बुरी तरह गिरे. बताया जाता है कि इस इलाके में अक्सर नए नए जवान हुए लड़के बाइक पर स्टंट करते हुए दिख जाते हैं. यही वजह है कि इस इलाके में रोड एक्सिडेंट के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि स्टंट करते हुए ये खुद को तो चोट पहुंचाते ही हैं सड़क पर चल रहे लोगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिनका कोई कसूर नहीं होता.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो युवक बिना हेलमेट पहने देखे जा सकते हैं. बाइक जेबरा क्रॉसिंग पर खड़ी होते ही बाइक चला रहा युवक बाइक के आगे के दोनों पहियों को उठाने की कोशिश करता है और बैलेंस नहीं संभाल पाता लिहाजा बाइक पलट जाती है और दोनों सड़क पर बुरी तरह गिरते हैं. इस वीडियो पर असम पुलिस ने संज्ञान लिया है और स्थानीय पुलिस से कहा है कि वो इस मामले की तत्परता से जांच करे.
अन्य खबरें
शादी से पहले दुल्हन को देखना चाहता था दूल्हा, देखते ही उड़ गए होश, Video हुआ Viral
मार्शल आर्टिस्ट ने चंद सेकेंड में हवा में काटे सेब, Video में देखें रीयल फ्रूट निंजा
PAK सांसद आमिर का बीवी के साथ प्राइवेट वीडियो वायरल! 31 साल छोटी है तीसरी पत्नी
Funny Video: पैसे बचाने के लिए ऑटो के पीछे चिपक गया शख्स, लोगों ने कहा- स्पाइडरमैन