Viral Video: एक सेकेंड के अंतर से मौत के मुंह में जाने से बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो
- सिर्फ एक सेकेंड के अंतर से एक बाइक सवार की जान बच गई. वक्त रहते अगर वो बाइकर नहीं हटता तो ट्रक का पहिया उसके सिर से गुजर जाता.
क्या आपने कभी सोचा है एक सेकेंड की क्या कीमत होती है? एक सेकेंड में क्या क्या हो सकता है? आपमें से ज्यादातर लोग कहेंगे एक सैकेंड में क्या होगा. कान खुजलाने के लिए भी कम से कम 8-10 सेकेंड तो लगते ही हैं. एक सेकेंड में क्या ही हो सकता है. लेकिन आज इस खबर में जो हम आपको दिखाने और पढ़ाने जा रहे हैं उससे आप समझ पाएंगे कि एक सेकेंड की क्या कीमत होती है? एक सेकेंड में क्या हो सकता है और क्या से क्या हो सकता है इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है. ये वीडियो सड़क का है जहां बारिश के दौरान एक बाइक सवार फिसल जाता है और सैकेंड भर की देरी से उसकी जान बचती है. सिर्फ और सिर्फ एक सेकेंड और बीत जाता तो उस शख्स का माथा ट्रक के टायर के नीचे आ जाता. ट
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अबतक दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्विटर पर @MeetPrisha नाम की यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है इफ यू एवर अंडर अस्टिमेट द पॉवर ऑफ वन सेकेंड. हिंदी में मतलब हुआ अगर आपने जिंदगी में कभी एक सेकेंड को नजरअंदाज किया हो तो. वीडियो पर एक के बाद एक कई कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इस शख्स ने खुद को मौत के मुंह से बचाया. किस्मत का बहुत बड़ा साथ मिला वहीं एक और यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं प्रेजेंस ऑफ माइंड, अगर वो शख्स सेकेंड भर की दूरी से नहीं हटता तो जरूर ट्रक के नीचे आ जाता.
If you ever underestimated the power of 1 second 😯https://t.co/hZz1Kcpo34 pic.twitter.com/hgvuwyazBA
— Prisha (@MeetPrisha) March 6, 2022
आप भी इस वीडियो को देखिए और हमें कमेंट कर बताएं कि क्या आपके भीतर इस वीडियो को देखकर कोई बदलाव हुआ. क्या अब आप एक सेकेंड की कीमत को समझ गए और बच्चों को समय का महत्व सिखा सकेंगे? अपने विचार हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
अन्य खबरें
Video Viral: थिएटर में देखने गए फिल्म 'The Batman', अचानक उड़ने लगा चमगादड़
Viral News: ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा आपने, घर बनाते समय मजदूरों ने अपनाया ये तरीका
गुब्बारे बेच रही लड़की ने रातों रात इंटरनेट पर मचाई सनसनी, ऐसे बदली किस्मत