Video: गिरगिट की तरह रंग बदलती है ये कार, पलक झपकाते ही काली से हो जाएगी सफेद
- जर्मन ऑटोमोबाइल फर्म ने लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में ऐसी स्पोटर्स व्हीकल को प्रदर्शित किया , जो रंग बदल सकता है. इस कार के एक्सटीरियर का रंग बटन दबाते ही बदल जाता है. पलक झपकने से पहले ही ये कार काली से सफेद और सफेद से ग्रे रंग की हो सकती है.

आपने इंसानों के लिए यह मुहावरा तो जरूर सुना होगा 'गिरगिट की तरह रंग बदलना', लेकिन जरा सोचिए अगर कार भी गिरगिट की तरह रंग बदलने लग जाए तो. दरअसल जर्मन ऑटोमोबाइल फर्म ने लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में ऐसी स्पोटर्स व्हीकल को प्रदर्शित किया , जो रंग बदल सकता है. इस कार के एक्सटीरियर का रंग बटन दबाते ही बदल जाता है. पलक झपकने से पहले ही ये कार काली से सफेद और सफेद से ग्रे रंग की हो सकती है. इसका नाम BMW iX M60 Flow रखा गया है.
जब भी आप अपनी गाड़ी बदलने जाते हैं या नई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो आप सबसे पहले गाड़ी के कलर के बारे में सोचते हैं. कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी खरीदने के बाद आपको लगता है कि काश दूसरा कोई कलर ले लिया होता. एक ही कलर से ज्यादातर लोग बोर हो जाते हैं. लेकिन अब आपकी ये समस्या दूर हो सकती है. BMW iX इलेक्ट्रिक कार में इनोवेटिव पेंट स्कीम कलर चेंज का ऑप्शन दिया है. आप कार में मौजूद एक बटन की मदद से आप कार के बाहर के कलर को बदल सकते हैं.
Frank Weber, Board Member Development: "In the future, digital experiences will not only take place on displays. The real and the virtual will increasingly merge. With the BMW iX Flow, we are bringing the car body to life." #BMWCES pic.twitter.com/4618F1Bxcb
— BMW Group (@BMWGroup) January 5, 2022
लोगों को लगा फेक वीडियो
खास बता यह है कि लोग इस बदलती हुई कार को देखकर लोग यह सोच रहे हैं कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है और वीडियो एडिटिंग की मदद से इस कार का कलर बदला जा रहा है, लेकिन BMW ने खुद इसकी तस्वीर शेयर कर के कार की खासियत बताई है.
अन्य खबरें
अपना फार्ट बेचकर हफ्ते के 37 लाख कमाने वाली मॉडल का बिजनेस बंद, ये रही वजह
Video: कार में स्वैग दिखाना युवक को पड़ा भारी, खतरनाक स्टंट से गाड़ी के उड़े परखच्चे
नवविवाहित जोड़े के लिए क्यों खास होती है पहली लोहड़ी, शिव-पार्वती की कथा से जुड़ी है परंपरा
मोदी vs अखिलेश: 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले बुल फाइट का Video हुआ वायरल