Video: गिरगिट की तरह रंग बदलती है ये कार, पलक झपकाते ही काली से हो जाएगी सफेद

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 5:52 AM IST
  • जर्मन ऑटोमोबाइल फर्म ने लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में ऐसी स्पोटर्स व्हीकल को प्रदर्शित किया , जो रंग बदल सकता है. इस कार के एक्सटीरियर का रंग बटन दबाते ही बदल जाता है. पलक झपकने से पहले ही ये कार काली से सफेद और सफेद से ग्रे रंग की हो सकती है.
Video: गिरगिट की तरह रंग बदलती है ये कार, पलक झपकाते ही काली से हो जाएगी सफेद

आपने इंसानों के लिए यह मुहावरा तो जरूर सुना होगा 'गिरगिट की तरह रंग बदलना', लेकिन जरा सोचिए अगर कार भी गिरगिट की तरह रंग बदलने लग जाए तो. दरअसल जर्मन ऑटोमोबाइल फर्म ने लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में ऐसी स्पोटर्स व्हीकल को प्रदर्शित किया , जो रंग बदल सकता है. इस कार के एक्सटीरियर का रंग बटन दबाते ही बदल जाता है. पलक झपकने से पहले ही ये कार काली से सफेद और सफेद से ग्रे रंग की हो सकती है. इसका नाम BMW iX M60 Flow रखा गया है.

जब भी आप अपनी गाड़ी बदलने जाते हैं या नई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो आप सबसे पहले गाड़ी के कलर के बारे में सोचते हैं. कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी खरीदने के बाद आपको लगता है कि काश दूसरा कोई कलर ले लिया होता. एक ही कलर से ज्यादातर लोग बोर हो जाते हैं. लेकिन अब आपकी ये समस्या दूर हो सकती है. BMW iX इलेक्ट्रिक कार में इनोवेटिव पेंट स्कीम कलर चेंज का ऑप्शन दिया है. आप कार में मौजूद एक बटन की मदद से आप कार के बाहर के कलर को बदल सकते हैं.

 

 

लोगों को लगा फेक वीडियो

खास बता यह है कि लोग इस बदलती हुई कार को देखकर लोग यह सोच रहे हैं कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है और वीडियो एडिटिंग की मदद से इस कार का कलर बदला जा रहा है, लेकिन BMW ने खुद इसकी तस्वीर शेयर कर के कार की खासियत बताई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें