Viral Video: 12वीं मंजिल से लटक कर एक्सरसाइज करने लगा शख्स, दिल दलहाने वाला वीडियो वायरल
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स 12वीं मंजिल की बालकनी से लटककर एक्सरसाइज करता हुआ नजर आ रहा है. पिछले दिनों भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जब एक मां ने अपने बच्चे को दसवीं मंजिल से नीचे लटका दिया था.
हाल में एक वीडियो वायरल हुई थी जहां एक मां दसवें फ्लोर से अपने बेटे को नीचे लटका देती है ताकि वो नौवें फ्लोर पर गिरे कपड़े को लटककर उठा सके. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई थी. ऐसा ही एक और मिलता जुलता मामला सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स 12वीं मंजिल की रेलिंग से नीचे लटककर एक्सरसाइज करता हुआ नजर आ रहा है. दिल दहला देने वाला ये वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स 12वीं मंजिल पर अपनी बालकोनी के रेलिंग को पार कर उतरता है और फिर रेलिंग पकड़कर पुशअप करने लगता है. गनीमत ये रही कि उस शख्स का पैर नहीं फिसला वर्ना उसकी मौत निश्चित थी. किसी दूसरी बिल्डिंग पर मौजूद शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वो वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है.
बताया जा रहा है कि ये ग्रैंड्यूरा सोसाइटी का मामला है जिसके अध्यक्ष दीपक मलिक ने इस फ्लैट में रह रहे परिवार को चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसा ना हो. परिवार का कहना है कि 56 साल के उनके पिता मानसिक रूप से बीमार हैं. सोसाइटी प्रेसिडेंट ने परिवार से कहा है कि वो उस व्यक्ति का विशेष तौर पर ध्यान रखें ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी कोई हरकत ना हो.
#Viral: Daredevil workout Video of a man exercising hanging from the balcony of the 12th floor surfaced, #Faridabad #viralvideo #video #Viralvdoz #Daredevilworkout #Workout #Daredevil #NCR pic.twitter.com/X4mXPQYICx
— ViralVdoz (@viralvdoz) February 14, 2022
पिछले एक हफ्ते में ये दूसरी ऐसी घटना है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस तरह का कोई भी एडवेंचर आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है. कुछ लोगों को ऐसा काम करने में किक मिलती है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि जिंदगी कभी किसी को दोबारा मौका नहीं देती. हम अपने पाठकों से भी अपील करते हैं कि अपने बच्चों को वक्त वक्त पर समझाते रहें कि कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे जिंदगी को खतरा हो.
अन्य खबरें
कश्मीरी दादी ने अंग्रेजी बोलकर सबकी बोलती कर दी बंद, क्यूट Video ने जीता दिल
VIDEO: गंगूबाई स्टाइल में दिखीं देसी दादी, आलिया भट्ट के Dholida गाने पर लगाए ठुमके
Valentine's Day पर सबसे ज्यादा टूटते हैं दिल, क्या कहती है ब्रेकअप हेल्पलाइन रिपोर्ट
रूस का सामना करने के लिए 78 साल की दादी कर रही है आक्रमण की तैयारी