Viral Video: बुलेटिन की बीच में न्यूज एंकर को ब्वॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, मिला ऐसा रिएक्शन

Atul Gupta, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 10:56 PM IST
  • टीवी पर मौसम की जानकारी देते हुए अचानक न्यूज एंकर को उनके ब्वॉयफेंड ने टीवी स्टूडियो में घुसकर प्रपोज कर दिया. इस घटना से एंकर हक्की बक्की रह गई और वीडियो वायरल हो गया.
न्यूज एंकर को न्यूज पढ़ते हुए मिला शादी का प्रपोजल (फोटो- सोशल मीडिया)

टीवी पर मौसम की जानकारी देखते हुए आपने आजतक यही देखा होगा कि कहां कितनी गर्मी, कितनी बारिश और कितनी हवा चलने वाली है. अमूमन तो ऐसा ही होता है लेकिन क्योंकि ये प्यार का महीना है और इस प्यार के महीने में दूनियाभर में प्यार की खुशनुमा हवा बह रही है तो न्यूजरूम इससे कैसे छूटे तो न्यूजरूम में भी पहुंची प्यार की हवा और एकरिंग के बीच में घुटनों के बल बैठकर ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को कर दिया प्रपोज.

वेलेंटाइन डे के दिन हुआ ये खास प्रपोज दुनियाभर में छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक KPIX 5 स्टूडियो में मौसम वैज्ञानी मैरी ली मौसम की जानकारी पढ़ रही थी. इस बीच उनके ब्वॉयफ्रेंड अजीत निनन की दो बेटियां बीच बुलेटिन गुलाब का फूल लेकर आती है और उन्हें देती है. मैरी थोड़ी देर के लिए रूक जाती है और उन दोनों का गुलाब स्वीकार करती है. इस बीच उनके ब्वॉयफ्रेंड भी बुके लेकर पहुंच जाते हैं और उन्हें बुके देते हैं जिसे वो खुशी से स्वीकार करती हैं.

इस बीच नितिन घुटनों के बल बैठ जाते हैं और मैरी ली को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं. अजीत के इस एक्शन से मैरी दंग रह जाती है और खुशी के मारे रोने लगती है. मैरी रोते हुए खुशी से अजीत को गले से लगा लेती है और अजीत की दोनों बेटियां खुशी से तालियां बजाने लगती है.

नितिन घुटनों के बल बैठकर कहते हैं कि तुम मेरी नार्दन लाइट्स हो, बेहद शानदार और खूबसूरत इंसान हो. मैं तुमसे प्यार करता हूं और चाहता हूं कि तुम मेरे जीवन का हिस्सा बनो. क्या तुम मेरी हमेशा बनी रहोगी और मुझसे शादी करोगी? मैरी आंखों में आंसु और चेहरे पर मुसकान के साथ अजीत का प्रपोजल स्वीकार करती हैं और उन्हें हां कहती हैं जिसके बाद अजीत उन्हें रिंग पहनाता है. मैरी ने बाद में कहा कि ये मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा था जो पूरा हुआ.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें