स्कूल के टॉयलेट में मिला एक 'सीक्रेट रूम', छात्र के खुलासे ने उड़ाए सबके होश
- सोशल मीडिया पर होंडुरास के एक छात्र ने एक चौंका देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बाथरूम के भीतर जाते वक्त टॉयलेट के बगल मौजूद एक 'सीक्रेट रूम' को दिखलाता है. इसकी जानकारी सामने आने के बाद सबके होश उड़ गए.

लखनऊ. कुछ बच्चे स्कूल में काफी शरारत करते हैं और कभी-कभी तो बच्चों की शरारत से टीचर्स परेशान हो जाते हैं, लेकिन यहां एक बच्चे की मस्ती ने सब को डरा दिया. दरअसल यहां एक स्कूल के स्टूडेंट ने शौचालय में एक गुप्त कमरे का खुलासा किया है. होंडुरस के छात्र एडुआर्डो मेलेंडेज़ ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में बाथरूम के भीतर जाते वक्त टॉयलेट के बगल मौजूद एक छोटे दरवाजे को दिखाया गया है. इसकी जानकारी सामने आने के बाद सबके होश उड़ गए.
वीडियो में छात्र अपने स्कूल के शौचालय के सीक्रेट रूम में प्रवेश करता है और कमोड के बगल में एक क्यूबिकल दिखाया जाता है. बच्चे ने देखा कि दीवार पर लगा कंक्रीट हटा दिया गया है और एक छोटा सा दरवाजा खुला छोड़ दिया गया है. इसके बाद जैसे ही बच्चे ने दरवाजा खोला, उसके अंदर एक कागज के टुकड़े पर 'Enter' लिखा हुआ था, जिसे देखकर वह हैरान रह गया. छोटे से दरवाजे के अंदर झांकते ही बच्चे का होश उड़ गए क्योंकि उसके अंदर बिलकुल अंधेरे से भरी खाली सुरंग जैसी थी. बाथरूम में सीक्रेट टनल देखकर बच्चा हैरान रह गया.
कार से उतरे चोर, कीमती सामान नहीं बल्कि चुरा ले गए ये मामूली सी चीज, फोटो वायरल
यह वीडियो चार दिन पहले शेयर किया गया था. इस वीडियो में अब तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो के सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. कई लोगों ने कहा है कि यह संभव है कि ये कोई जेल हो जहां स्कूल स्थित हो और किसी ने जेल से बचने के लिए सुरंग बनाई हो.
वीडियो का हुआ खुलासा
आपको बता दें कि वीडियो के आखिरी हिस्से में सुरंग के अंदर का नजारा भयानक था. हालांकि अपने आगे कि वीडियो में एडुआर्डो मेलेंडेज़ ने खुलासा किया कि उस छोटे से गुफा के अंदर क्या है. उसने बताया कि उसके अंदर कुछ भी नहीं था. यूजर उसके खुलासे से सहमत नहीं थे, क्योंकि वीडियो में 'एंटर' का पोस्टर चिपका हुआ देखा था, जिसकी वजह से लोगों को लगा कि अंदर जरूर कुछ ना कुछ होगा.
अन्य खबरें
डिनर डेट पर ब्वॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आई ड्रेस, गर्लफ्रेंड को बेज्जत कर भगाया
Viral Video: चॉकलेट सॉस और दूध डालकर बना डाली मैगी, लोग बोले- गुनाह है ये
यूपी के लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में चंद्र ग्रहण का समय
आज 580 साल बाद लगेगा सदी का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए कहां दिखेगा ग्रहण और क्या होगी अवधि