Viral Video: जंगली सुअर का शिकार करना चाहता था चीता, खुद की जान के पड़ गए लाले
- सोशल मीडिया पर चीता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो जंगली सुअर का शिकार करने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
चीता को दुनिया का सबसे तेज भागने वाला जानवर कहा जाता है. चीता इतना खतरनाक जानवर है कि अगर किसी के पीछे पड़ जाए तो समझ लीजिए उसकी मौत निश्चित है. चीते की फुर्ती और उसकी ताकत के चलते ही वो जंगल पर राज करता है. चीते के शिकार के वीडियो तो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, अमूमन कोई ना कोई हिरण चीते का शिकार होता है लेकिन बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है जब चीता किसी शिकार के पीछे जाए लेकिन बाद में उसी के जान के लाले पड़ जाएं. ऐसी एक दुर्लभ घटना कैमरे में कैद हुई है जिसमें चीता अपनी जान बचाने के लिए भागता फिर रहा है.
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में चीते को जंगली सुअर के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है. चीता जंगली सुअर को मारकर खाने की कोशिश करता है लेकिन जंगली सुअर उसके पीछे पड़ जाता है. उल्टा सुअर ही चीते को मारने के लिए दौड़ पड़ता है जिससे डरकर चीता अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है. जंगली सुअर के बारे में कहा जाता है कि वो भी कम खतरनाक नहीं होते. जंगली सुअर काफी खतरनाक होते हैं. सबसे बड़ी बात कि जंगली सुअर जल्दी मरते नहीं हैं और वो इतने शक्तिशाली होते हैं कि बड़े से बड़े जानवर का सामना कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर wildtrails.in पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है जहां से ये वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो को अबतक 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लाइक्स और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं. कई लोगों ने वीडियो पर लिखा है कि चीता दरअसल सुअर के बच्चे का शिकार करने की कोशिश कर रहा था जिसे देखकर सुअर के बच्चे की मां गुस्से में आ गई और उसपर हमला कर दिया. इस वीडियो पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर बताएं.
अन्य खबरें
Video: अपने बच्चों को खाना खिलाती महिला को देख भावुक हुई मदर डॉग, ऐसे किया शुक्रिया अदा
Viral Video: मैगी, आइसक्रीम पर एक्सपेरिमेंट के बाद मोतीचूर के लड्डू का बना डाला शेक
Video: मोरनी के अंडों को चुराने आया शख्स, फिर मोर ने किया अटैक, उड़े शख्स के होश