Viral Video: सीने पर शहीद पिता के मेडल लगाए इस बच्चे में दिखता है सेना का शौर्य
- सोशल मीडिया पर वायरल 38 सैकेंड के इस वीडियो में शहीद मेजर अनुज सूद की पत्नी और शहीद लांस नाइक संदीप सिंह के बेटे की बातचीत है जिसे देखकर आपकी आंखें छलक जाएगी.
लखनऊ: कहते हैं सरहदों पर जान देने वाले शूरवीर होते है जो अपने प्राण देकर भी देश की आन-बान-शान और अपने तिरंगे का मान बनाए रखते है. निश्चित तौर पर देश के लिए जान देने वाला योद्धा महान होता है लेकिन उससे कम महान नहीं होते वो घरवाले जिन्हें वो पीछे छोड़ जाते हैं. वो पत्नी जो अपने शहीद पति की निशानियों के सहारे उसकी बेवा बनकर पूरी जिंदगी गुजार लेती है. वो मां जिसने अपना दूध नहीं अपना खून देकर अपने लाल को इस काबिल बनाया होता है कि वो देश के काम आ सके. वो पिता जिसे उम्मीद होती है कि जब वो मरेगा तो उसे उसका बेटा कंधे पर उठाकर शमशान तक लेकर जाएगा. वो बच्चा जिसे हर रोज यही दिलासा दिया जाता है कि बेटा पापा आएंगे... वो बहन जिसकी राखी इंतजार करती है उस कलाई का जिसपर वो बचपन से राखी बांधती आ रही होती है. ऐसे ही ना जाने कितने रिश्ते कितनी उम्मीदें, कितने वादे- कसमें टूटकर बिखर जाती है जब सिपाही शहीद होता है. एक सिपाही शहीद होने के बाद अपने परिवार के लिए सिर्फ एक चीज छोड़कर जाता है और वो है उसका मरकर भी ना मरने वाला शौर्य जिसे शहीद का परिवार ताउम्र अपने सीने से लगाकर रखता है.
अपने पति के शौर्य को सीने से लगाकर बैठी पत्नी और दूसरी तरफ अपने पिता के मेडल को सीने से लगाया बेटा आखिर क्या बात करते होंगे ये इस 38 सैकेंड के वीडियो में देखिये जहां शरीद मेजर अनुज सूद की पत्नी हैं और दूसरी तरफ शहीद लांस नाइक संदीप सिंह का बेटा है. शहीद संदीप सिंह का बेटा शहीद अनुज सूद की पत्नी के सीने पर लगे मेडल देख रहा है और कहता है देखिए ये मेरे पास भी है. पत्नी और बेटे दोनों के सीने पर शौर्य चक्र है. शहीद संदीप सिंह का बेटा उदास हो जाता है कि आंटी के पास जो मेडल हैं वो उसके पास नहीं है. बैकग्राउंड में आवाज आती है कि ये हमारे पास भी है. मेजर अनुज सूद की पत्नी कहती हैं तुस्सी टेंशन ना लो...
Wife of Late Major Anuj Sood & the son of Late Lance Naik Sandeep Singh at #NationalWarMemorial.
— Charu Pragya🇮🇳 (@CharuPragya) January 21, 2022
♥️♥️#AmarJawanJyoti pic.twitter.com/D5IYe7Gsfw
फौजी जैसी वर्दी पहने उस छोटे से बच्चे को देखकर आंखें छलक जाती हैं जिसे अपने पिता के मेडल से इतना प्रेम है. सलाम कीजिए इन परिवारों के हौंसलों को जिन्होंने हंसते-हंसते अपनों को देश की आन के लिए कुर्बान कर दिया और अब गर्व से उनकी बहादुरी के लिए मिले मेडल को सीने से लगाए हुए हैं. ये गर्व का भाव कोई और नहीं सिर्फ और सिर्फ एक शहीद का परिवार ही महसूस कर सकता है. जय हिंद
अन्य खबरें
Viral Video: एक साथ 50 अंडों की आमलेट खा गया शख्स, इंटरनेट पर छाया वीडियो
सबसे रहस्यमयी झरना, एक सेकंड में 3 हजार लीटर पानी वैज्ञानिकों के लिए पहेली
4 घंटे टीवी देखने वाले सावधान! जम सकता है खून का थक्का, लें आधे घंटे का ब्रेक
Viral Video: फ्रेंच कपल ने गाया किशोर कुमार का गाना सामने ये कौन आया, छा गया वीडियो