Viral Video: खाते-खाते महिला ने नूडल्स का बना दिया स्वेटर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला नूडल्स का स्वेटर बनाती नजर आ रही हैं. पिछले कुछ ही दिनों में ये वीडियो 8 मिलियन से ज्यादा व्यू ले चुका है.
लखनऊ: अक्सर हमारी नानियां-दादियां स्वेटर बुना करती थीं. दो सिलाईयों का ऐसा जादू जिससे एक से बढ़कर एक स्वेटर, स्कॉर्फ, मोजे- दस्ताने सब बन जाया करते थे. अक्सर आज भी हम उन्हें पहनते हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी नूडल्स का स्वेटर बनते देखा है? आप कहेंगे क्या मजाक है? वीडियो देखने से पहले हम भी यही सोच रहे थे कि ये क्या मजाक है लेकिन जब हमने इसे हकीकत में होते देखा तो हम भी उतने ही दंग रह गए जितना आप पढ़ते हुए दंग हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ऊन की जगह लंबे-लंबे नूडल्स हैं जिन्हें एक महिला सिलाई पर लपेट रही है और फिर उसे बुन बुनकर नूडल्स का स्वेटर बना रही है.
वीडियो में नूडल्स का एक बाउल दिखाई दे रहा है जिसमें जाहिर सी बात है नूडल्स ही रखी होगी लेकिन वो महिला नूडल्स खाने की बजाय दो स्टिक की सहायता से उसका स्वेटर बना रही है. बना क्या रही है थोड़ा सा बना भी चुकी है. वीडियो में वो नूडल्स का फंदा भी बनाती है और फिर उसे बीनती है. इस वीडियो को 16 जनवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था जहां से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अबतक इसे 7 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं वहीं 81 हजार लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं.
— ✧ (@mixiaoz) January 16, 2022
लोग वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब इसे सुखा दो और वापस पैकेट में डाल दो तो किसी को पता नहीं चलेगा. एक और यूजर ने लिखा कि टाइम निकालकर इसे खा भी लो अगर आप नहीं चाहतीं कि इसका स्कार्फ बन जाए. वहीं बहुत से यूजर्स ने वीडियो पर लाफिंग इमोजी बनाई है. आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं साथ ही ये भी बताएं कि क्या आपने पहले कभी ऐसा कोई नूडल्स देखा है?
अन्य खबरें
खराब मूड को अच्छा करने का शोधकर्ताओं ने ढूंढ निकाला तरीका, करना होगा ये काम
अजब गजब: लाल नहीं गोल्डन भी होता है खून का रंग, दुनिया में सिर्फ 43 ऐसे लोग
Viral Video: सीने पर शहीद पिता के मेडल लगाए इस बच्चे में दिखता है सेना का शौर्य
Viral Video: एक साथ 50 अंडों की आमलेट खा गया शख्स, इंटरनेट पर छाया वीडियो